अपडेटेड 7 July 2025 at 19:07 IST
बिहार में चुनाव से पहले खेला ही खेला... यूट्यूबर मनीष कश्यप के जन सुराज पार्टी में शामिल होने से क्या बदलेगा? प्रशांत किशोर ने बताया
बिहार में चुनाव से पहले खेला ही खेला हो रहा है। दरअसल, यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर मौजूद रहे।
बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। राजनीतिक दल चुनावी रैलियों को लेकर एक्टिव मोड में जनसभाओं को आयोजित कर रही है। इस बीच बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच बड़ा खेला भी हो गया है। भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ने के बाद मनीष ने अब जन सुराज का दामन थाम लिया। बिहार में जन सुराज पार्टी बीते कई महीनों से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस बीच मनीष कश्यप भी पीके के इस मिशन में शामिल हो गए हैं।
बिहार चुनाव से पहले पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने बड़ा खेला किया। प्रशांत किशोर की उपस्थिति में मनीष आज जन सुराज में शामिल हुए। बता दें, मनीष कश्यप ने बीते 8 जून को फेसबुक के लाइव सेशन में आकर भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। मनीष कश्यप के जन सुराज में शामिल होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया।
मनीष कश्यप को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर?
वहीं पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप के पार्टी में शामिल होने पर कहा, “मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं। जनसुराज वो व्यवस्था है जो हर उस युवा या व्यक्ति को अवसर देती है जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता है। यदि वे जनसुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे।”
बिहार चुनाव में ओवैसी ने भी किया खेला
वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव से पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा खेला कर दिया। बीते कुछ दिन पहले ओवैसी ने कहा था कि वह महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं। ऐसे में महागठबंधन में शामिल होने को लेकर AIMIM के बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी भी लिखी है। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ईमान ने लेटर में लिखा है कि अगर सेक्युलर वोटों को बंटने से रोकना है, तो AIMIM को महागठबंधन में शामिल करना जरूरी है। वरना वोटों के बंटने का सीधा फायदा सांप्रदायिक ताकतों को मिलता है। इसे 2025 में रोकना जरूरी है।
उन्होंने यह भी कहा कि 2020 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में AIMIM ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की, लेकिन परिणाम अच्छा नहीं निकल पाया। बता दें, हाल ही में AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा था कि इस बार उनकी पार्टी सीमांचल से बाहर भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 19:05 IST