अपडेटेड 13 July 2025 at 21:22 IST
'सूत्र नहीं मूत्र लोग हैं ये...', बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर बवाल के बीच EC पर आगबबूला तेजस्वी यादव, जुबान पर खो बैठे कंट्रोल
बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर जारी बवाल के बीच तेजस्वी यादव EC पर आगबबूला हो उठे। मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जुबान पर कंट्रोल खो बैठे।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भारी बवाल मचा हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के लोगों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने ऐसे दावों वाले सूत्रों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए इनकी तुलना मूत्र से कर दिया।
राजद नेता तेजस्वी ने कहा, "ये सूत्र कौन हैं? ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं। ये वही सूत्र हैं जिन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर पर कब्ज़ा कर लिया गया है। ये वेस्ट हैं। इसका कोई आधार नहीं है। सूत्र नहीं मूत्र लोग हैं ये।"
दरअसल, सूत्रों के हवाले से बिहार मतदाता सूची में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार के लोगों के नाम सामने आने के बारे में पूछे जाने पर, RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि SIR आखिरी बार 2003 में UPA सरकार में किया गया था। तब कई चुनाव हुए हैं। उन चुनावों में हम 3-4 लाख वोटों से हारे हैं। क्या इसका मतलब है कि इन सभी विदेशियों ने पीएम मोदी को वोट दिया? इसका मतलब है कि मतदाता सूची में किसी भी संदिग्ध तत्व के नाम जुड़ने के लिए NDA दोषी है। इसका मतलब है कि उन्होंने जो भी चुनाव जीते हैं, वे सभी धोखाधड़ी वाले रहे हैं।
बिहार पुलिस और आर्मी में नेपाली लोग हैं...: तेजस्वी
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक नेपाल की बात है तो बिहार और नेपाल का रोटी और बेटी का संबंध है। बिहार पुलिस में नेपाली लोग हैं। आर्मी में नेपाली लोग हैं... सुप्रीम कोर्ट ने जबसे मामले को संज्ञान में लिया है और जब से चुनाव आयोग को सलाह दी है। तब से उनके हाथ पांव फूले हुए हैं। अगर फर्जी वोटर हैं भी तो जिम्मेदारी किसकी है? चुनाव आयोग है और NDA सरकार की है। चुनाव आयोग राजनीतिक दल का प्रकोष्ठ बनकर काम कर रहा है।"
CM नीतीश के पोस्ट पर तेजस्वी का रिएक्शन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के X पोस्ट पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार जी वही व्यक्ति हैं जो हमारे 10 लाख नौकरी की बात कर कह रहे थे कि कहां से होगा असंभव है... हम भाजपा के लोगों से पूछना चाहते हैं कि वित्त मंत्री ने कहा था कि 19 लाख रोजगार दिलाएंगे। कहां है रोजगार? क्यों बिहार में पलायन सबसे ज्यादा है? क्यों शिक्षा चिकित्सा के लिए लोग बाहर जाते हैं? क्यों नौकरी मजदूरी के लिए लोग बाहर जा रहे हैं?... ये नकलची सरकार है इनके पास कोई रोडमैप और विजन नहीं है..."
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने कहा, "रोज शिक्षकों, नेताओं, व्यापारियों की हत्या हो रही है। बिहार में लोगों को घर से निकलने में अब डर लग रहा है। घर के बाहर खेमका जी को गोली मारी गई। ये सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 21:22 IST