अपडेटेड 1 May 2024 at 16:15 IST

अनुराग ठाकुर बस्ती में हरीश के नामांकन में पहुंचे, बोले- लोग छोड़ रहे कांग्रेस, लड़ना ही नहीं चाहते

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बस्ती में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


बस्ती में अनुराग ठाकुर | Image: @ianuragthakur

Anurag Thakur in Basti : उत्तर प्रदेश के बस्ती में आज लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हरीश ने नामांकन दाखिल किया है। इसी को लेकर बस्ती के कप्तानगंज में एक जनसभा भी आयोजित की गई, जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे थे, वह बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होने यहां आए और जनता को भी संबोधित किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बस्ती में आयोजित इस जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और कुछ चुनाव लड़ना छोड़ रहे हैं, देश भर में कांग्रेस का यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। साथ ही ठाकुर ने सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया के वोट जिहाद वाले बयान को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

विपक्ष करता है वोट-जिहाद की बात

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि विपक्ष के लोग वोट-जिहाद की बात कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारत का भविष्य जिहाद या फसाद से यह नहीं होगा, यह देश किसी फतवे या फरमान से नहीं बल्कि डॉक्टर बीआर अंबेडकर के संविधान से चलता है। फतवा और जिहाद के दिन चले गए हैं और लोग जागरूक हो चुके हैं। दिल्ली पर अब गौरी, गजनवी, लोधी या मुगलों का शासन नहीं है, बल्कि भारत के लोगों द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार है।

यह भी पढ़ें : जेल से निकलते ही धनंजय संभालेंगे पत्नी श्रीकला के प्रचार की कमान?

बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी हैं हरीश द्विवेदी

बता दें बस्ती लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार हरीश द्विवेदी  के आज नामांकन भरा था, बीजेपी प्रत्याशी हरीश के नामांकन में अनुराग ठाकुर भी बस्ती पहुंचे थे। बस्ती के कप्तानगंज में आयोजित जनसभा के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई। वहीं यातायात को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस और प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, हरीश द्विवेदी ने कहा कि, बीजेपी इस बार जीत का इतिहास रचने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूं ही नहीं 400 पार का नारा दिया है। 10 सालों में बीजेपी ने ऐसे काम किये जिसे कांग्रेस पार्टी ने कोई मुद्दा ही नहीं माना। भाजपा सत्ता में आई तो ठोस फैसले हुए, राष्ट्र विरोधी ताकतों को माकूल जवाब मिला।

यह भी पढ़ें : कोविशील्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन को लेकर खटखटाया SC का दरवाजा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 16:15 IST