अपडेटेड 4 June 2024 at 16:32 IST

पहले अमित शाह पर और अब जयराम रमेश ने फिर लगाया आरोप, कहा- मेरठ समते 4 जिलों में बनाया जा रहा दबाव

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


Congress general secretary Jairam Ramesh. | Image: PTI

Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है। अभी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक NDA 295 और INDI गठंबधन 230 सीटों पर आगे चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुजफ्फरनगर सीटों पर जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने लिखा है, "प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा।"

पहले लगाया था 150 डीएम को फोन करने का आरोप

काउंटिंग से पहले भी जयराम रमेश आरोप लगाया था कि निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से जिला कलेक्टर्स से फोन पर बात कर रहे हैं। अब तक 150 अफसरों से बात हो चुकी है। अफसरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है। याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं।

जून 4 को जनादेश के अनुसार नरेन्द्र मोदी, अमित शाह व भाजपा सत्ता से बाहर होंगे एवं INDIA जनबंधन विजयी होगा। अफसरों को किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहिए व संविधान की रक्षा करनी चाहिए। वे निगरानी में हैं।

इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ LoK Sabha Results Live: मेनका गांधी से स्मृति ईरानी तक, पिछड़े BJP के दिग्गज... INDI का हाल देखिए

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 June 2024 at 16:32 IST