अपडेटेड 25 May 2024 at 15:53 IST

अनंतनाग-राजौरी सीट पर बंपर वोटिंग; प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य और आतंकियों के परिजनों ने भी डाले वोट

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 5 जिले और 18 से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन 5 जिलों में कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां और राजौरी शामिल हैं।

Follow :  
×

Share


कई प्रतिबंधित संगठनों और संदिग्ध आतंकवादियों के परिजनों ने मतदान किया। | Image: Republic

Anantnag-Rajouri Lok Sabha Constituency: जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र की जनता एक नया राजनीतिक इतिहास लिख रही है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जहां 25 मई मतलब आज मतदान हो रहा है, उसमें अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट भी शामिल है। लोकतंत्र के पर्व में यहां जनता की जबरदस्त भागेदारी दिखी है। यहां कई प्रतिबंधित संगठनों और संदिग्ध आतंकवादियों के परिवारों के सदस्य भी लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बने हैं।

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में जम्मू कश्मीर के 5 जिले और 18 से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन 5 जिलों में कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां और राजौरी शामिल हैं। एक-दो छुटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। बदलते इस परिदृश्य में कुछ तस्वीरें उन परिवारों की भी आई हैं, जिनसे संदिग्ध आतंकियों और प्रतिबंधित संगठनों का ताल्लुक रहा। नए कश्मीर के विकास के लिए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के परिवार के सदस्यों ने वोट डाला। वोट डालने वाले ऐसे ही कुछ परिवारों के बारे में संक्षिप्त में बताते हैं।

आतंकवादियों और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के परिवार के सदस्यों ने वोट डाला (Image: Republic)
  • प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े सक्रिय आतंकवादी जाहिद अहमद डार के पिता ने कुलगाम जिले में अपना वोट डाला।
  • हिजबुल मुजाहिदीन के एक अन्य सक्रिय आतंकवादी मुश्ताक अहमद इटू के पिता ने कुलगाम में अपना वोट डाला।
  • सक्रिय आतंकवादी यासिर बशीर के पिता बशीर अहमद डार ने भी रेडवानी कुलगाम में अपना वोट डाला।
  • सक्रिय आतंकवादी फारूक अहमद भट जिला कमांडर कुलगाम से संबद्ध, उसके भाई मोहम्मद यूनिस भट ने मतदान केंद्र खानपोरा यारीपोरा में अपना वोट डाला।
  • हवूरा निवासी सक्रिय आतंकी इरफान अहमद लोन के भाई ने भी वोट डाला।
  • हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकवादी मुदासिर जमाल वागे के पिता ने मालवान मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
  • जमात-ए-इस्लामी कार्यकर्ताओं, सदस्यों ने भी दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में विभिन्न स्थानों पर अपना वोट डाला।

अनंतनाग-राजौरी में दोपहर 3 बजे तक 44.41 फीसदी मतदान

पहले देखा जाता रहा है कि चुनाव बहिष्कार अभियान होते थे, लेकिन इस बार अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद लोगों ने सीमापार से नापाक योजना को खारिज कर दिया है और मतपेटियों को चुना है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान से भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। 25 मई को इस सीट पर दोपहर 3 बजे तक 44.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: 'पहले अपने देश को संभालें', पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी पर भड़के केजरीवाल

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 15:53 IST