अपडेटेड 14 February 2024 at 16:10 IST

अकाउंट में 10 करोड़, 40 करोड़ की ज्वेलरी... पति Amitabh के साथ जया बच्चन कितनी संपत्ति की मालकिन?

Jaya Bachchan Net Worth : चुनावी हलफनामे के मुताबिक जया बच्चन के पास 57 हजार 507 रुपये कैश और बैंक खाते में 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये हैं।

Follow :  
×

Share


कितनी है जया बच्चन की संपत्ति? | Image: PTI

Jaya Bachchan Net Worth : समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। सपा के कोटे से बॉलीवुड अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) पांचवीं बार राज्यसभा (Rajya Sabha) जा रही हैं। जया के अलावा सपा की तरफ से पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन ने नामांकन दाखिल किया है। फिल्मों में अपनी शानदारी अदाकारी से पहचान बनाने वाली जया बच्चन 4 बार समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन की संपत्ति कितनी हैं?

समाजवादी पार्टी की तरफ से मंगलवार को विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे के समक्ष सपा के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव समेत अन्‍य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। अपना नॉमिनेशन चुनाव आयोग को देते वक्त जया बच्चन ने अपनी चल-अचल संपत्ति ब्योरा दिया है। नॉमिनेशन में दी गई जानकारी के अनुसार जया बच्चन और उनके पति अमिताभ बच्चन के पास कुल एक हजार 578 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 2022-23 में जया बच्चन की कमाई 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 190 रुपये थी और महानायक अमिताभ बच्चन की कमाई 273,74,96,590 रुपये थी।

अखिलेश यादव के साथ जया बच्चन (PC-PTI)

जया बच्चन पर कैश कितना है?

चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक के पास 57 हजार 507 रुपये कैश और बैंक खाते में 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपये हैं। वहीं अगर अमिताभ बच्चन की बात करें, तो उनके पास 12,75,446 रुपये कैश और 120,45,62,083 रुपये का बैंक डिपॉजिट है। इसके अलावा जया बच्चन ने शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर्स में 5,18,57,928 रुपये निवेश किए हैं। खास बात ये है कि बच्चन दंपति ने किसी इंश्योरेंस पॉलिसी में कोई पैसा नहीं लगाया है।

डिंपल यादव के साथ जया बच्चन (PC-PTI)

लग्जरी लाइफस्टाइल की एक झलक

इस सबके अलावा जया बच्चन के पास 9 लाख रुपये के वाहन हैं। ज्वेलरी की बात करें तो जया बच्चन के पास 40 करोड़ रुपये के गहने हैं और अमिताभ बच्चन इस मामले में भी अपनी पत्नी से आगे हैं, उनके पास 54 करोड़ रुपये की ज्वेलरी है। हलफनामे के मुताबिक, दंपति के पास कुल 849.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और जबकि दोनों के पास अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये की है। आपको बता दें, जया बच्चन को समाजवादी पार्टी ने साल 2004 से पहली बार राज्यसभा भेजा था।

जया बच्चन (PC-PTI)

किसी दल के कितने विधायक?

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha elections) के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं। सदन में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं। इसके अलावा रालोद के नौ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है। फिलहाल राज्यसभा की चार सीटें खाली हैं।

ये भी पढ़ें: दुबई को वैश्विक केंद्र बनाने में भारतीय का बड़ा योगदान, PM Modi से मिल UAE उपराष्ट्रपति ने माना लोहा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 February 2024 at 16:10 IST