अपडेटेड 22 February 2022 at 11:39 IST
Amit Shah का Akhilesh Yadav पर निशाना, बोले- अखिलेश राज में 'निजाम' करेगा शासन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में एक चुनावी रैली को संबोधित किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा के मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निशाना बनाने के लिए एक बार फिर 'निजाम' (Nizam) शब्द का इस्तेमाल किया। रैली के दौरान उन्होंने बाराबंकी के लोगों को आगाह किया कि सपा को वोट देने का मतलब होगा कि जेल में बंद आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसे नेता आजाद होकर चलेंगे।
वहीं यूपी में 3 चरणों का मतदान हो चुका है और अब चौथे चरण के लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। इस दौरान सियासी बयानबाजी भी काफी तीखी हो रही है और नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टिप्पणी की, "अखिलेश के राज में, 'निजाम' शासन करेगा। नसीमुद्दीन के लिए एन, इमरान मसूद के लिए आई, आजम खान के लिए ए और मुख्तार अंसारी के लिए एम। आजम खान आज कहां हैं? अतीक अहमद कहां हैं? मुख्तार अंसारी कहां हैं? बाराबंकी के लोग गलती से भी साइकिल चलाएंगे तो क्या ये तीन लोग जेल में रहेंगे? उन्हें तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा। योगी जी सरकार बनाते हैं, तो कोई उन्हें जेल से मुक्त नहीं कर सकता। भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की सुरक्षा और दंगों और आतंकवाद से छुटकारा पाने के लिए इसकी आवश्यकता है।"
उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में 172 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। बाकी चार चरणों के लिए मतदान होना बाकी है और सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। तीन चरणों के मतदान के बाद एक तरफ जहां सपा यह दावा कर रही है कि प्रदेश में उसकी सरकार बनना लगभग तय है, तो बीजेपी का दावा है कि इन तीन चरणों में उसने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि सभी चरणों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे और तब यह भी साफ हो जाएगा कि प्रदेश की जनता ने किसे सूबे की कमान सौंपी है।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 22 February 2022 at 11:39 IST