अपडेटेड 10 November 2023 at 14:58 IST
'योगी ने आपको बताया था टोंटी चोर', सवाल सुनते ही तिलमिला गए अखिलेश यादव... जानिए कैसे दिया जवाब
Akhilesh Yadav मध्य प्रदेश के पन्ना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। एक पत्रकार ने सीएम योगी की तथाकथित 'टोंटी चोर' वाली टिप्पणी पर सवाल पूछा तो अखिलेश बुरी तरह भड़क गए।
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के चुनावी रण में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी हुंकार भर रही है। अखिलेश यादव अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार कर रहे हैं और साथ में कांग्रेस के खिलाफ भी आक्रोश में हैं। हालांकि चुनाव प्रचार के बीच अखिलेश यादव का गुस्सा एक पत्रकार पर फूट पड़ा है।
खबर में आगे पढ़ें:-
- अखिलेश को क्यों आया पत्रकार पर गुस्सा?
- पत्रकार ने ऐसा कौन से सवाल अखिलेश से क्या?
- पत्रकार के लिए अखिलेश ने क्या-क्या कहा?
सवाल सुनते ही भड़के अखिलेश यादव
अखिलेश यादव पिछले दिन मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। जब वो जनसभा करने के बाद लौट रहे थे, तो पत्रकारों ने उनसे सवाल जवाब करने शुरू कर दिए। इन्हीं में से एक पत्रकार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तथाकथित 'टोंटी चोर' वाली टिप्पणी पर सवाल पूछ लिया। ये सुनते ही अखिलेश यादव बुरी तरह भड़क गए और पत्रकार को ही खोरी खोटी सुनाने लग गए।
वीडियो में देखा गया है कि पत्रकार ने सवाल किया था, 'योगी आदित्यनाथ ने आपको टोंटी चोर बताया था', इस पर अखिलेश यादव का पारा हाई हो गया और उन्होंने पत्रकार को बीजेपी का एजेंट करार दे दिया। अखिलेश ने पत्रकार की फोटो खींचने की बात करते हुए कहा कि ये बिके हुए लोग हैं।
यह भी पढ़ें: शिवराज संग जोड़ी से CM फेस तक... मध्य प्रदेश की राजनीति में गरमाते सवालों का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूं दिया जवाब
सपा ने पत्रकार को बताया संदिग्ध व्यक्ति
अखिलेश यादव के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' से पत्रकार की एक तस्वीर जारी करते हुए उसे संदिग्ध व्यक्ति बताया। सपा ने लिखा, 'मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति। मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया?'
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाले हैं। समाजवादी पार्टी को कांग्रेस का गठबंधन में साथ नहीं मिला है और ऐसे में पार्टी अपने दम पर ही ताल ठोक रही है। खैर, टिकटों को लेकर कांग्रेस और सपा में पिछले दिनों काफी झगड़ा भी हुआ था। दोनों दलों के नेता आमने-सामने आ गए। अभी अखिलेश लगातार सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 November 2023 at 14:20 IST