अपडेटेड 8 November 2024 at 17:32 IST

'जहां दिखे सपाई वहीं बिटिया घबराई', CM योगी के बयान पर बौखलाए अखिलेश, कहा-भाजपा नौ की नौ सीटें...

सीएम योगी के हमले का जवाब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा बीजेपी 9 की 9 सीटों पर हार रही है।

Follow :  
×

Share


CM योगी के बयान पर बौखलाए अखिलेश, कहा- भाजपा नौ के नौ सीटें... | Image: PTI

Akhilesh Yadav Counter Attack: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुजफ्फर नगर जिले की मीरापुर सीट  के लिए चुनावी जनसभा की और इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस चुनावी जनसभा के दौरान सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, 'जहां दिखे सपाई... वहां बिटिया घबराई' बोलकर हमला बोला। अब सीएम योगी के इस हमले का जवाब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर बीजेपी को लेकर पलटवार किया है।


सीएम योगी ने मुजफ्फर नगर के मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2012 से लेकर 2017 के बीच एक नारा चलता था, 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें बैठा...' और आज मैं ये कहा सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां समझो बिटिया घबराई। आप ने सपा नेता को कारनामों को अयोध्या से लेकर कन्नौज तक देखा तो होगा ही। ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का। इनको किसी भी लोकलाज का डर नहीं है। ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं। वहीं अब अखिलेश यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी के इस हमले का पलटवार किया है।

 

डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं झुपा सकती।

अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’
भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh)

 

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार

अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस वार का पलटवार करते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "डरे हुए इंसान की सबसे बड़ी पहचान होती है उसकी नकारात्मक बातें। जिनके पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं होती वो दूसरों की बात करते हैं। नकली मुस्कान असलियत नहीं छुपा सकती।अगर प्रतिशत में समझो तो ‘सौ की सौ’भाजपा उपचुनाव में हार रही ‘नौ की नौ’" आपको बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर अखिलेश यादव ने उपचुनाव की सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया है।


मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर सपा पर योगी का हमला

सपा-कांग्रेस में तलाक सा हो गया है। दोनों में फिर से खटपट शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कहा था खटाखट-खटाखट, लेकिन अब दोनों में खटपट शुरू हो गई है। खटाखट के नाम पर इन लोगों ने बहकाया। अब समाजवादी पार्टी का सफाचट करने का अवसर है। सपा का प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगे का सरगना है। उस समय हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। सपा के तब और अब के मुखिया दंगाइयों को अपने आवास पर सम्मानित कर रहे थे। पश्चिमी यूपी का किसान अपनी खून-पसीने से धरती मां में सोने उगलाने का कार्य करता है।

यह भी पढ़ेंः UP: 'फिलिस्तीन और पाकिस्तान पर आंसू बहाने वाले जम्मू-कश्मीर...', CM योगी का कांग्रेस-सपा पर हमला

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 17:32 IST