अपडेटेड 6 May 2025 at 23:35 IST

पाकिस्तानी सीमारेखा पर गरजेंगे राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 दिखाएंगे दम, कल Indo-Pak बॉर्डर पर युद्धाभ्यास करेगा भारत

भारतीय वायुसेना 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र में अभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित अग्रणी विमान शामिल होंगे।

Follow :  
×

Share


India conduct military exercise on Pakistan border | Image: ANI

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि भारतीय वायुसेना कल 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी विमान भाग लेंगे।

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर होने वाले इस युद्धाभ्यास में भारतीय हवाई बेड़े में शामिल पांचवी पीढ़ी के आधुनिक युद्धक विमान हिस्सा लेंगे। रेगिस्तान के आसमान में भारतीय वायुसेना के रणबांकुरे जब परवाज़ भरेंगे दुश्मन देश पाकिस्तान की आर्मी थर-थर कांप उठेगी। भारतीय वायुसेना ये युद्धाभ्यास ऐसे समय में कर रही है जब पाकिस्तान के साथ तनाव चरम पर है।

सीमा पर वायुसेना की हुंकार तो देश के अंदर मॉक ड्रिल

एक तरफ पाकिस्तान की सीमा पर भारतीय वायु सेना की वीर जवान अपने अत्याधुनिक विमानों के साथ आसमान में परवाज़ भरेंगे तो दूसरी तरफ देशभर में आपत स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल के आयोजन होगा। 7 मई को देश के 224 जिलों में हवाई हमलों के समय बचाव के उपाय नागरिकों को बताए जा रहे हैं। मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। 1971 के बाद ये पहली बार है जब देश में हवाई हमलों से बचने की तैयारी की जा रही है। जंग की स्थिति में नागरिकों को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए इन ड्रिल का आयोजन हो रहा है।

कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल ?

अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद और विशाखापत्तनम, अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी शियांग, तवांग, इटानगर, हायूलिंग में मॉक ड्रिल होगा। राजस्थान के कोटा, रावत-भाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवरी, फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेड़ता रोड), जालोर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर) में मॉक ड्रिल कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बजेगा सायरन, छा जाएगा अंधेरा... 7 मई को देश के इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल, MHA ने जारी किया आदेश

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 20:07 IST