अपडेटेड 12 May 2025 at 15:27 IST

BREAKING: पाकिस्तान की PL-15, तो चीन की मिसाइल भी मार गिराए, हमारे डिफेंस को भेदना मुश्किल- सेना ने बताया PAK को कितना नुकसान

एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में आड़े हाथों लिया और कहा, 'पाकिस्तान की सेना ने जिन गलत नीतियों और कार्यों को अपनाया, उसी का नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा है। एयर मार्शल ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को हुआ नुकसान उसके अपने ही कर्मों का परिणाम है, और इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।'

Follow :  
×

Share


पाकिस्तान की PL-15, तो चीन की मिसाइल भी मार गिराए, हमारे डिफेंस को भेदना मुश्किल- सेना ने बताया PAK को कितना नुकसान | Image: X

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन ऑर्मी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से जो बदला लिया उसे पूरी दुनिया ने देखा। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने कैसे इस ऑपरेशन को अंजाम दिया इसको बताने के लिए DGMO ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी सेना को कितना नुकसान हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हुए वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद, मेजर जनरल एसएस शारदा, एयर मार्शल एके भारती और लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी मौजूद थे। इसी दौरान एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया को इस बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ है, इसलिए हमने आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया। उन्होंने इस दौरान भारतीय डिफेंस सिस्टम की ताकत के बारे में भी बताया।


एयर मार्शल एके भारती ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जो भी नुकसान पहुंचा है, उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से वहां की सेना पर है। पाकिस्तान ने आतंकवादियों का समर्थन करना उचित समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की इस नीति का उचित और सटीक जवाब देना जरूरी समझा। पाकिस्तान की सेना ने जिन गलत नीतियों और कार्यों को अपनाया, उसी का नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा है। एयर मार्शल ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को हुआ नुकसान उसके अपने ही कर्मों का परिणाम है, और इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।


अभेद्य है भारत का डिफेंस सिस्टम

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है, न कि किसी देश के खिलाफ। उन्होंने बताया, 'हमने पहले सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था क्योंकि हमारा उद्देश्य आतंक के अड्डों को समाप्त करना था। लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देकर इस लड़ाई को अपनी बना लिया। ऐसे में हमें जवाब देना जरूरी हो गया।' एयर मार्शल ने कहा कि भारत ने जो भी कार्रवाई की, वह आतंकवाद के खिलाफ थी। उन्होंने भारत के डिफेंस सिस्टम की मजबूती पर भी जोर देते हुए कहा, 'भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है। पाकिस्तान की ओर से दागी गईं चीनी मिसाइलें भी विफल रहीं।' उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

 

पहलगाम तक पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका था

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने स्पष्ट रूप से कहा कि एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक व्यापक परिप्रेक्ष्य में समझना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था। हमने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी और तय समय पर निर्णायक कार्रवाई की गई।' लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन और हथियारों की आपूर्ति की कोशिशें पूरी तरह विफल रहीं। जो कुछ ड्रोन बच गए थे, उन्हें भी मार गिराया गया। उन्होंने इस अभियान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, 'पहरा देने वाले जवानों ने बहादुरी से हमारा साथ दिया।'उन्होंने कहा कि यह संयुक्त प्रयास ही था, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की नापाक गतिविधियों का करारा जवाब दिया जा सका। अंत में उन्होंने जोशीले अंदाज़ में कहा, 'जब हौसले बुलंद हों, तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं।'
 

यह भी पढ़ेंः हमारी लड़ाई आतंकियों से ना कि PAK सेना से, बोले एयर मार्शल

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 15:18 IST