अपडेटेड 15 August 2025 at 20:34 IST
GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब होंगे खत्म? जानें केंद्र सरकार की क्या है प्लानिंग
GST News: आज स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर बात की और लोगों के लिए आने वाले दिनों में राहत व खुशखबरी देने का वादा किया। उन्होंने कहा, "इस दिवाली में आपके डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दिवाली मैं आपको एक बहुत बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। पिछले 8 साल से हमने जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया, पूरे देश में टैक्स के बर्डन को काम किया, टैक्स की व्यवस्थाओं को सरल किया और 8 साल के बाद समय की मांग है।"
GST News: आज पूरा देश आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर आज सुबह दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त 1947 (जिस दिन भारत अंग्रेजी शासन से आजाद हुआ) से लेकर अभी तक देश की खास और बड़ी उपलब्धियों को देश के सामने रखा। उन्होंने अपनी सरकार के बीते 11 साल के कार्यकाल को भी याद किया और आगे के विजन को बताया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की भी बात कही।
उन्होंने कहा, “इस दिवाली में आपके डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दिवाली मैं आपको एक बहुत बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। पिछले 8 साल से हमने जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया।” वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र की मोदी सरकार GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने की प्लानिंग में है। इस खबर को न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है।
GST slab: 5% और 18% की दो दरें प्रस्तावित
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर बताई है कि केंद्र की मोदी सरकार GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने के मूड में है। न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि केंद्र ने GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा 5% और 18% की दो दरें प्रस्तावित की हैं।
GST slab: देश में 5 प्रकार के जीएसटी स्लैब
भारत में वस्तुएं और सेवाएं अलग-अलग जीएसटी स्लैब के अंतर्गत आती हैं: आवश्यक वस्तुओं के लिए 0%, बुनियादी आवश्यकताओं के लिए 5%, मानक वस्तुओं के लिए 12%, अधिकांश उपभोक्ता उत्पादों के लिए 18%, तथा लक्सरी और हानिकारक वस्तुओं के लिए 28% है।
- 0%: मूल वस्तुओं, जैसे कि दूध, अनाज, फल और सब्जियों पर कोई जीएसटी नहीं लगता।
- 5%: दैनिक उपयोग की कुछ आवश्यक वस्तुओं, जैसे कि बिजली, माचिस, ब्रेड और कुछ अन्य वस्तुओं पर 5% जीएसटी लगता है।
- 12%: अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर 12% जीएसटी लगता है, जैसे कि रेस्टोरेंट में बिना शराब के भोजन, कपड़े, मोबाइल फोन, साबुन और टूथपेस्ट।
- 18%: अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक, होटल, पेंट, जूते (500 रुपये से अधिक) और कई सेवाओं पर 18% जीएसटी लगता है।
- 28%: लक्सरी वस्तुओं, जैसे कि सिगरेट, पान मसाला, महंगे वाहन, और कुछ सेवाओं पर 28% तक जीएसटी दर लागू होती है।
हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर के आ रहे हैं - पीएम मोदी
आज स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर बात की और लोगों के लिए आने वाले दिनों में राहत व खुशखबरी देने का वादा किया। उन्होंने कहा, “इस दिवाली में आपके डबल दिवाली का काम मैं करने वाला हूं। इस दिवाली मैं आपको एक बहुत बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है। पिछले 8 साल से हमने जीएसटी का बहुत बड़ा रिफॉर्म किया, पूरे देश में टैक्स के बर्डन को काम किया, टैक्स की व्यवस्थाओं को सरल किया और 8 साल के बाद समय की मांग है, कि हम एक बार इसको रिव्यू करें, हमने हाई पावर कमेटी को बिठाकर के रिव्यू शुरू किया, राज्यों से भी विचार विमर्श किया।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, "और मेरे प्यारे देशवासियों, हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर के आ रहे हैं, ये दिवाली के अंदर आपके लिए तोहफा बन जाएंगे, सामान्य मानवीय की जरूरत के टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे, बहुत बड़ी सुविधा बढ़ेंगी। हमारे एमएसएमई, हमारे लघु उद्यमी, इनको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें बहुत सस्ती हो जाएंगी और उससे इकोनामी को भी एक नया बल मिलने वाला है।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 20:25 IST