अपडेटेड 28 January 2025 at 20:27 IST

चीन के Deepseek AI लॉन्च होते ही दुनिया भर में हड़कंप, 500 अरबपतियों के निकले पसीने, संपत्ति को भारी नुकसान

DeepSeek-V3 मॉडल एक एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI सिस्टम है। DeepSeek AI, ChatGPT को पछाड़कर अमेरिका में Apple App Store पर टॉप-रेटेड फ्री एप्लिकेशन बन गया है।

Follow :  
×

Share


DeepSeek को ChatGPT, OpenAI और Meta जैसे प्‍लेटफॉर्म का विकल्‍प माना जा रहा है | Image: Meta AI

DeepSeek impact: चीनी स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ऐप ने सोमवार को दुनिया को हिलाकर रख दिया। DeepSeek ने अपना नया AI मॉडल्स लॉन्च किया है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये ChatGPT, OpenAI और Meta जैसे प्‍लेटफॉर्म का विकल्‍प हो सकता है। Deepseek की पॉपुलैरिटी मार्केट में आते ही आसमान छूने लगी है और AI कंपनियां में हडकंप मचा हुआ है। ChatGPT जैसे प्‍लेटफॉर्म जहां अपनी बेहतर सेवाओं के लिए यूजर से भुगतान कराते हैं, वहीं ये अपनी पूरी सर्विस फ्री में प्रोवाइड करा रहा है।

DeepSeek-V3 मॉडल एक एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI सिस्टम है। DeepSeek AI अपने प्रतिद्वंद्वी ChatGPT को पछाड़कर अमेरिका में Apple App Store पर उपलब्ध टॉप-रेटेड फ्री एप्लिकेशन बन गया है। इससे कुछ अमेरिकी टेक कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। कई बड़ी टेक कंपनियों के शेयर प्रभावित हुए हैं, जिनमें एनवीडिया (Nvidia) भी शामिल है।

सबसे अधिक Nvidia को नुकसान

Nvidia एक प्रमुख अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) और अन्य कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाती है। Deepseek ने सबसे ज्‍यादा नुकसान Nvidia को ही पहुंचाया है। 2 दिन में Nvidia के शेयर 20 फीसदी से अधिक टूटे हैं। इससे कंपनी के मार्केट कैप को करीब 600 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DeepSeek ने एक ही दिन में ही दुनिया के 500 अमीर लोगों को करीब 108 अरब डॉलर (करीब 9.3 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान दिया है। 

इन अमीरों को भी नुकसान

DeepSeek अपने प्रतिद्वंद्वियों ChatGPT, OpenAI और Meta के लामा की तरह ही रिजल्ट दे रहा है। DeepSeek बनाने वाले लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) AI इंडस्ट्री में डार्क हॉर्स के रूप में उभरे हैं। DeepSeek के बाजार में आने से करीब 500 अरबपतियों के पसीने निकल गए हैं। Nvidia के अलावा DeepSeek के आने से Dell के फाउंडर माइकल डेल को 13 अरब डॉलर और Binance के को-फाउंडर चांगपेंग झाओ को 12.1 अरब डॉलर का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

मौनी अमावस्या पर 12 करोड़ लोगों के आने का अनुमान, कैसे होगी सुरक्षा?मौनी अमावस्या पर 12 करोड़ लोगों के आने का अनुमान, कैसे होगी सुरक्षा?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 20:12 IST