अपडेटेड 1 August 2024 at 12:22 IST

Tata Steel के लिए 70 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करेगी टीपी परिवर्त लिमिटेड

Tata Steel: टाटा स्टील के लिए टीपी परिवर्त लिमिटेड 70 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करेगी।

टाटा स्टील | Image: Tata Steel

Tata Steel: टीपी परिवर्त लिमिटेड ने महाराष्ट्र के अकोला में टाटा स्टील के लिए 70 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के वास्ते एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

टीपी परिवर्त लिमिटेड, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की अनुषंगी कंपनी है। वहीं टीपीआरईएल, टाटा पावर की अनुषंगी कंपनी है।

बीएसई को दी सूचना के अनुसार, टीपी परिवर्त लिमिटेड ने देश की अग्रणी इस्पात विनिर्माण कंपनियों में से एक टाटा स्टील के साथ महाराष्ट्र के अकोला में 70 मेगावाट के समूह कैप्टिव सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए विद्युत वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी सूचना के अनुसार, इस परियोजना से सालाना 15.4 करोड़ यूनिट बिजली उत्पन्न होने और कार्बन उत्सर्जन में 1,15,000 टन की कमी आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: Banarasi Silk Saree: आपकी बनारसी साड़ी असली है या नकली? इन टिप्स के जरिए ऐसे करें पहचान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 12:22 IST