अपडेटेड 28 September 2024 at 18:14 IST
Tirupati Temple:लोग चढ़ाते हैं बाल, मंदिर को होती है करोड़ों की कमाई; जानिए बालाजी के खजाने की कहानी
Tirupati Balaji मंदिर में भक्त अपने बालों का दान करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मंदिर इससे करोड़ों की कमाई करता है, नहीं... तो चलिए जानते हैं।
Tirupati Balaji Temple Hair Business: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमाला की पहाड़ी पर स्थिति तिरुपति बालाजी का मंदिर इन दिनों प्रसादम में जानवरों की चर्बी वाले घी के इस्तेमाल के लिए चर्चा में बना हुआ है। विश्व विख्यात इस मंदिर में भगवान विष्णु के वेंकटेश्वर अवतार की पूजा की जाती है, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि तिरुपति बालाजी मंदिर देश के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है और यह सिर्फ बालों को बेचकर करोड़ों की कमाई कर लेता है। आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या कहानी है।
दरअसल, इस मंदिर को चलाने का काम तिरुमाला तिरुपति देवस्थाम (TTD) ट्रस्ट करता है। यह ट्रस्ट देश के सबसे अमीर ट्रस्ट में शुमार है। यहां लोग सोना, चांदी, कैश, जमीन के साथ-साथ बालों का दान भी करते हैं। जानकारी के मुताबिक तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल दान में मिलने वाले बालों से ही यह ट्रस्ट करोड़ों की कमाई कर लेता है। आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में ही इस ट्रस्ट ने दान में मिले बालों को बेचकर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। तो चलिए जानते हैं बालों से इनकम कैसे होती है।
तिरुपति मंदिर कैसे करता है बालों से करोड़ों की कमाई?
दरअसल, ऐसी मान्यता है कि तिरुपति बालाजी मंदिर में जो भी व्यक्ति अपने बालों का दान करता है, उसे भगवान 10 गुना धन लौटाते हैं। साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। ऐसे में ट्रस्ट ने कई जगहों पर केश दान की व्यवस्था की है। जहां भक्त अपने बालों का दान करके आते हैं। फिर मंदिर ट्रस्ट साल में कई बार दान में मिले बालों की नीलामी का आयोजन करता है, जिसमें वह करोड़ों की कमाई करता है।
कोरोना के पहले 1.35 करोड़ रुपए के बिके थे बाल
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद तिरुमाला तिरुपति के भक्तों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। ऐसे में दान में मिलने वाले बाल भी बढ़ गया है। ऐसे में केश बिजनेस से पहले के मुकाबले और अधिक कमाई का अनुमान है। वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में ट्रस्ट ने 1,87,000 किलो बाल बेचे थे और इससे 1.35 करोड़ की कमाई हुई थी।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 28 September 2024 at 18:14 IST