अपडेटेड 20 March 2025 at 11:30 IST
TDS New Rule: टीडीएस के नए नियम 1 अप्रैल से होंगे लागू, जानें क्या होगा बदलाव और किसे मिलेगा फायदा
TDS New Rule: 1 अप्रैल से TDS के नए नियम लागू होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि 1 अप्रैल से TDS में क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं और इससे किसे फायदा मिलेगा।
TDS New Rule: 1 मार्च 2025 को केंद्र सरकार ने बजट पेश किया, जिसमें टैक्स को लेकर बड़े ऐलान किए गए थे। 1 अप्रैल 2025 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने बजट पेश करने के दौरान जो भी ऐलान किया था, उसे लागू किया जाएगा। TDS को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो ऐलान किया था, उसे लागू किया जाएगा। जानते हैं कि 1 अप्रैल से टीडीएस के नियमों में क्या-क्या बदलाव होने जा रहा है।
TDS के इन बदलाव से टैक्सपेयर्स, निवेशकों, सीनियर सिटीजन और कमीशन कमाने वालों को बड़ी आर्थिक राहत मिलने जा रही है। TDS-TCS और ITR को लेकर भी कई बदलाव किए गए हैं।
TDS के नियमों में बदलाव से होगा ये फायदा
TDS की नई लिमिट: कैश फ्लो बेहतर रखने और बार-बार अनावश्यक टैक्स कटौती से बचने के लिए लिमिट्स को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव किया गया है।
दूसरे देश पैसा भेजने में राहत: पहले 7 लाख तक विदेश पैसा भेजने पर टीसीएस देना पड़ता था। हालांकि, इसमें बड़ी राहत देते हुए 10 लाख कर दिया गया है। इसका मतलब दूसरे देश में पैसा भेजने पर जो टीसीएस कटता था, उसमें ये बड़ी राहत दी गई है, जो नए वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इसके साथ ही अगर आप अपने बच्चे को विदेश पढ़ने के लिए भेज रहे हैं, और एजुकेशन लोन लिया है, तो टीसीएस नहीं लगेगा।
50 लाख से अधिक की बिक्री पर TCS खत्म: नए वित्त वर्ष में अगर आप 50 लाख से ज्यादा की बिक्री करते हैं, तो इसपर टीसीएस नहीं देना पड़ेगा। पहले 0.1 फीसदी टीसीएस कट जाता था।
ITR फाइल ना करने पर नहीं कटेगा ज्यादा TDS: आम टैक्सपेयर्स और छोटे कारोबारियों को ITR फाइल ना करने पर ज्यादा से ज्यादा TDS/TCS देना पड़ता था। हालांकि, इसमें भी बड़ी राहत मिली है।
TCS जमा करने में देरी पर नहीं होगी जेल: पहले टीसीएस जमा करने में अगर देरी हो जाती थी, तो उसे तीन महीने से सात साल तक जेल की सजा और जुर्माना देना पड़ता था। हालांकि, अब इसमें भी बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार अगर आप समय पर टीसीएस की राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।
FD, RD और अन्य डिपॉजिट स्कीमों पर TDS तभी कटेगा, जब एक वित्त वर्ष में कुल ब्याज आय 1 लाख रुपये से अधिक हो। FD पर सालाना 50 हजार तक इंटरेस्ट इनकम पर कोई TDS नहीं कटेगा।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 11:30 IST