अपडेटेड 6 October 2024 at 20:46 IST

टाटा मोटर्स ने ‘पंच’ का विशेष संस्करण पेश किया

वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को अपनी लोकप्रिय कार टाटा पंच का विशेष सीमित संस्करण ‘कैमो’ पेश किया।

Tata Motors introduces special edition of PUNCH | Image: X- @TataMotors_Cars

वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को अपनी लोकप्रिय कार टाटा पंच का विशेष सीमित संस्करण ‘कैमो’ पेश किया। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि इसकी दिल्ली मे कीमत 8,44900 रुपये (एक्स शोरूम) है।

बयान के अनुसार, इसमें 10.25-इंच इन्‍फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले आदि सुविधाएं शामिल हैं।

इस मौके पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, “बाजार में आने के बाद से ही पंच को इसके शानदार डिजायन, बेहतरीन प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए काफी सराहना मिली है। ग्राहकों की भारी मांग पर हम पंच का सीमित कैमो संस्करण लेकर आए हैं।"

टाटा पंच को भारत का सबसे सुरक्षित ‘सब-कॉम्पैक्ट’ स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) माना जाता है। इसे 2021 जीएनसीएपी सुरक्षा मानकों में पांच-सितारा रेटिंग मिली है।

इसे भी पढ़ें: 7 दिनों में इजरायल पर दूसरा हमला,बेर्शेबा बस स्टेशन पर फायरिंग, 1 की मौत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 20:46 IST