अपडेटेड 14 May 2025 at 10:47 IST

Stock Market Today: बाजार खुलते ही Sensex में 400 अंक उछला, Nifty 120 अंक चढ़ा

भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति और लगातार सीजफायर होने के बाद भारतीय शेयर मार्केट में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था।

Follow :  
×

Share


Bombay Stock Exchange | Image: ANI

Stock Market Today: भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति और लगातार सीजफायर होने के बाद भारतीय शेयर मार्केट में तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। इस सप्‍ताह जहां सोमवार को बाजार में तेजी आई तो अगले दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी भरभराकर नीचे गिर आए। वहीं बुधवार की बात करें, तो मार्केट की ओपनिंग ग्रीन जोन में हुई। एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने के साथ ही 400 अंक से ज्यादा उछल गया, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) ने 120 अंक चढ़कर कारोबार की शुरुआत की।

बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद 81,148.22 की तुलना में उछलकर 81,278.49 के लेवल पर खुला और कुछ ही मिनट में ये 415 अंक की तेजी लेकर 81,564.41 पर कारोबार करता हुआ नजर आया। बात अगर निफ्टी (Nifty) की करें, तो इसने भी अपने पिछले बंद 24,578.35 के लेवल से छलांग लगाते हुए 24,613.80 पर कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 143 अंक चढ़कर 24,721.70 पर कारोबार करने लगा। 

टाटा स्टील का शेयर 4.5% चढ़ा

टाटा स्टील के शेयर में आज 4.5% की तेजी है। कंपनी देशभर में अपने बिजनेस बढ़ाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान के तहत 15,000 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है। भारत के अलावा कंपनी UK और नीदरलैंड अपना एक्सपेंशन करेगी। जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में आज 1.5% की गिरावट है। ये 695 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Q4FY25 में कंपनी को ₹8,470 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 51% कम है। ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹1.19 लाख करोड़ रहा। तिमाही नतीजों के बाद एयरटेल के शेयर में 2.5% की तेजी है। ये 1,865 के स्तर पर है। Q4FY25 में टेलीकॉम कंपनी को ₹11,022 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 432% बढ़ा है। जनवरी-मार्च कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹47,876 करोड़ रहा। सालाना आधार पर यह 27% बढ़ा है।
 

इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, हमले की आशंका पर काफिले में जुड़ी बुलेटप्रूफ गाड़ी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 09:52 IST