अपडेटेड 17 May 2024 at 12:13 IST
इंटीग्रीमेडिकल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी एसआईआई
IntegriMedical: एसआईआई इंटीग्रीमेडिकल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।
IntegriMedical: टीका निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने इंटीग्रीमेडिकल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की शुक्रवार को घोषणा की। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने एक बयान में कहा, इंटीग्रीमेडिकल ने एक अमेरिकी पेटेंट इंजेक्शन सिस्टम (एन-एफआईएस) विकसित किया है जिसमें टीका लगाने के लिए सुई की जरूरत नहीं होती। कंपनी ने हालांकि लेन-देन के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।
एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा, ‘‘ इंटीग्रीमेडिकल का एन-एफआईएस दवा वितरण में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। हम बिना सुई के टीका लगाने का लक्ष्य रखते हैं। हमारा मानना है कि यह संभावित रूप से हमारे टीके लगाने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है, जिससे यह प्रक्रिया रोगियों तथा स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए अधिक सुगम होगी।’’
इंटीग्रीमेडिकल के प्रबंध निदेशक सर्वेश मुथा ने कहा, ‘‘ यह निवेश हमारी सुई-मुक्त टीका प्रणाली प्रौद्योगिकी की क्षमता और दवा वितरण में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता का प्रमाण है। टीका निर्माण तथा वैश्विक वितरण में एसआईआई की विशेषज्ञता अमूल्य होगी क्योंकि हम अपनी प्रौद्योगिकी को दुनिया भर के मरीजों के लिए अधिक व्यापक रूप से सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 12:13 IST