अपडेटेड 24 May 2024 at 12:29 IST
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 158 करोड़ रुपये
Shriram Life Insurance: श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 158 करोड़ रुपये रहा।
Shriram Life Insurance: श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 158 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 156 करोड़ रुपये रहा था।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने एक बयान में कहा, 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कुल व्यवसाय प्रीमियम 62 प्रतिशत बढ़कर 1,871 करोड़ रुपये हो गया। व्यक्तिगत नए व्यवसाय का प्रीमियम 39 प्रतिशत बढ़कर 938 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैस्परस जे. एच. क्रॉमहौट ने कहा, ‘‘ ग्रामीण और शहरी मध्यम वर्ग के लिए जीवन बीमा पेश करने वाली श्रीराम लाइफ की प्रतिबद्धता नवीन रणनीतियों तथा प्रौद्योगिकी के संयोजन से प्रेरित है।’’
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने व्यक्तिगत तथा समूह दोनों नीतियों में 58,800 दावों का निपटान किया।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 12:29 IST