अपडेटेड 23 December 2024 at 12:00 IST
SEBI ने वित्तीय गलतबयानी के चलते भारत ग्लोबल डेवलपर्स में कारोबार रोका
SEBI: सेबी ने वित्तीय गलतबयानी के चलते भारत ग्लोबल डेवलपर्स में कारोबार रोक दिया है।
SEBI: बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को वित्तीय गलतबयानी, भ्रामक खुलासे, मूल्य हेरफेर और बढ़े हुए मूल्यों पर शेयर बेचने के चलते भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (बीजीडीएल) में कारोबार निलंबित कर दिया।
नियामक ने कंपनी, इसके प्रबंध निदेशक अशोक कुमार सेवाडा, सीईओ मोहसिन शेख और निदेशकों - दिनेश कुमार शर्मा और निराली प्रभातभाई करेथा - और कई तरजीही शेयरों के आवंटियों को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।
इसके अलावा, सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में तरजीही आवंटियों द्वारा शेयरों की बिक्री के जरिए कमाए गए 271.6 करोड़ रुपये के अवैध मुनाफे को जब्त कर दिया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 16 दिसंबर, 2024 को सोशल मीडिया पोस्ट और एक शिकायत के बाद भारत ग्लोबल डेवलपर्स के खिलाफ जांच शुरू की थी।
यह जांच बीजीडीएल के शेयर की कीमत में 105 गुना की नाटकीय वृद्धि के बाद शुरू हुई। कंपनी के शेयर नवंबर 2023 में 16.14 रुपये से बढ़कर नवंबर 2024 में 1,702.95 रुपये पर पहुंच गए थे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 December 2024 at 12:00 IST