अपडेटेड 3 May 2024 at 10:29 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.37 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ 83.37 प्रति डॉलर पर पहुंचा।

रुपया शुरुआती कारोबार | Image: Freepik

Early Trade: रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.37 पर रहा। घरेलू बाजारों में तेजी और विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख से स्थानीय मुद्रा को बल मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि, विदेशी पूंजी निकासी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का दबाव भारतीय मुद्रा पर रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.40 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया और इसके बाद 83.37 प्रति डॉलर पर रहा जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.46 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.13 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत चढ़कर 83.97 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 964.47 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Skin Care: स्किन के खराब टेक्सचर ने छीन ली है चेहरे की रौनक? अपनाएं ये टिप्स; जल्द दिखेगा असर

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 May 2024 at 10:29 IST