अपडेटेड 27 February 2025 at 19:08 IST

रुपया दो पैसे टूटकर 87.21 प्रति डॉलर पर

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका की ओर से हाल में शुल्क की घोषणाओं ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है, जिससे डॉलर मजबूत हुआ है।

Rupee vs Dollar | Image: Unsplash

घरेलू बाजारों में नरमी और विदेशी कोषों की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 87.21 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका की ओर से हाल में शुल्क की घोषणाओं ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है, जिससे डॉलर मजबूत हुआ है। इसके अलावा, मासांत की डॉलर मांग ने भी डॉलर को बढ़ावा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.26 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.12 प्रति डॉलर की ऊंचाई तथा 87.41 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 87.21 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की गिरावट है। मंगलवार को रुपया 86.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को ‘महाशिवरात्रि’ पर्व के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि घरेलू बाजारों में कमजोरी और एफआईआई द्वारा निरंतर निकासी के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। ... हालांकि, रिजर्व बैंक द्वारा किसी भी तरह के हस्तक्षेप और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’’

चौधरी ने कहा कि कारोबारी अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोर पीसीई मूल्य सूचकांक आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर मूल्य 87 से 87.60 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.59 हो गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.02 प्रतिशत बढ़कर 73.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।

घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 10.31 अंक की बढ़त के साथ 74,612.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2.50 अंक गिरकर 22,545.05 अंक रह गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 3,529.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इसे भी पढ़ें: कंपनियों का AI अपनाने पर जोर, बाजारों में टैलेंटेड प्रोफेशनल्स की कमी?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 19:08 IST