अपडेटेड 7 January 2025 at 10:01 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ 85.75 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ 85.75 प्रति डॉलर पर आया।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Unsplash

Early Trade: अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रुख और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ 85.75 प्रति डॉलर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में कुछ सुधार और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय मुद्रा की गिरावट पर कुछ रोक लगी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.77 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में 85.80 प्रति डॉलर पर फिसल गया और कुछ ही देर में वापसी करता हुआ 85.75 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.68 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.09 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,575.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: किस दिन से शुरू होगा महाकुंभ? नोट करें मुख्य स्नान की तारीख और महत्व

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 10:01 IST