अपडेटेड 18 May 2024 at 10:39 IST

शुरुआती कारोबार में बढ़त, विशेष कारोबारी सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के विशेष कारोबारी सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी दर्ज की गई है।

शेयर बाजार | Image: Republic

Stock Market: विदेशी पूंजी के ताजा निवेश के बीच घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शनिवार को एक विशेष कारोबारी सत्र के शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई।

विशेष कारोबारी सत्र के शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 158.01 अंक चढ़कर 74,075.04 अंक पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 53.75 अंक बढ़कर 22,519.85 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, नेस्ले, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील में बढ़त दर्ज की गई।

इसके उलट जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

अमेरिका के अधिकांश शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की निरंतर निकासी के बाद शुक्रवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,616.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "अमेरिकी डाऊ जोन्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से इक्विटी बाजारों को वैश्विक समर्थन मिलता रहेगा। अब एफआईआई भी खरीदार बन गए हैं और इससे बाजार पर दबाव कम हुआ है।"

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत चढ़कर 83.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 253.31 अंक चढ़कर 73,917.03 और एनएसई निफ्टी 62.25 अंक बढ़कर 22,466.10 अंक पर बंद हुआ था।

एनएसई ने सात मई को कहा था कि वह अपने प्राथमिक मंच पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने की अपनी तैयारियों को जांचने के लिए 18 मई को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा।

विशेष कारोबारी सत्र के दौरान कारोबार प्राथमिक साइट (पीआर) से आपातकालीन (डीआर) साइट पर स्थानांतरित किया जाएगा।

एक्सचेंज ने कहा कि इसमें कारोबार के दो सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

इससे पहले दो मार्च को भी बीएसई और एनएसई ने इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया था।

ये भी पढ़ें: Heart Care Tips: कैफीन युक्त इन ड्रिंक्स का सेवन बढ़ाता है Heart Attack का खतरा, फौरन बना लें दूरी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 10:39 IST