अपडेटेड 14 November 2024 at 23:04 IST

रिलायंस इन्फ्रा को सितंबर तिमाही में 4,082.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 4,082.53 करोड़ रुपये रहा है।

Reliance Infra net profit | Image: Reliance Industries Ltd

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 4,082.53 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 294.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

रिलायंस इन्फ्रा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि कर्ज निपटान पर लाभ और मध्यस्थता दावे के कारण प्राप्त 80.97 करोड़ रुपये सहित 3,575.27 करोड़ रुपये के अपवादस्वरूप लाभ ने सितंबर तिमाही में उसके मुनाफे को बढ़ाने में मदद की।

कंपनी की कुल आय सितंबर तिमाही में मामूली घटकर 7,345.96 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 7,373.49 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च भी सितंबर तिमाही में घटकर 6,450.38 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,100.66 करोड़ रुपये था।

रिलायंस इन्फ्रा बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण (ईएंडसी) सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।

इसे भी पढ़ें: Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में तेजी, इतने अंकों की बढ़त

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 14 November 2024 at 23:04 IST