अपडेटेड 20 September 2025 at 19:35 IST
खुशखबरी! रेलवे ने घटाई Rail Neer की कीमत, इस दिन से सस्ती मिलेगी पानी की बोतल
Rail Neer price: रेलवे मंत्रालय ने रेल नीर की पानी की बोतल का दाम घटाने की जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया है कि उसने रेल नील पानी की बोतल यानी एक लीटर और आधी लीटर वाली बोतल का दाम घटा दिया है।
Rail Neer price: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले रेलवे ने अपने रेल यात्रियों के लिए पानी की बोतल (रेल नीर) को सस्ती करने की जानकारी दी है। रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर खास जानकारी देते हुए बताया है कि GST कम किए जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने का उद्देश्य है।
मालूम हो कि जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने जीएसटी की चार स्लैब को घटाकर दो स्लैब कर दी थी। इसकी वजह से 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब में से 12% और 28% को हटाकर मात्र 5 फीसदी और 18 फीसदी को रखा गया। इस बीच अब रेलवे ने पानी की बोतल रेल नील की कीमतें घटाने का फैसला किया है।
15 से 14 रुपये और 10 से 9 रुपये होंगे दाम
रेलवे मंत्रालय ने रेल नीर की पानी की बोतल का दाम घटाने की जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया है कि उसने रेल नील पानी की बोतल यानी एक लीटर और आधी लीटर वाली बोतल का दाम घटा दिया है। रेलवे मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट करके लिखा है, "GST कम किए जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए ₹15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए ₹10 से कम करके ₹9 करने का निर्णय लिया गया है।"
22 सितंबर से सस्ती मिलेंगी रेल नीर की बोतलें
जैसा कि मालूम हो कि नई जीएसटी स्लैब की दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। इसलिए रेल नीर बोतल पर घटाई गई कीमतें भी 22 सितंबर से ही लागू होंगी। मतलब कि आपको 22 सितंबर से एक लीटर रेल नीर की बोतल 15 नहीं बल्कि 14 रुपये और आधे लीटर रेल नीर की बोतल 10 नहीं बल्कि 9 रुपये की मिलेगी। दोनों बोतलों पर एक-एक रुपये घटाया गया है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 19:34 IST