अपडेटेड 7 March 2025 at 16:16 IST

पैरा-गेम्स को बढ़ावा देने की पहल को बढ़ाएं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम: पुरी

हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को तेल क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों से पैरा-एथलीट के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को बढ़ाने को कहा।

Hardeep Puri | Image: ANI

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को तेल क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों से पैरा-एथलीट के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को बढ़ाने को कहा।

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में छठे ओएनजीसी पैरा खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि कई पैरा-एथलीटों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित किया है।

पुरी ने कहा कि पेरिस में 2024 में हुए पैरालंपिक खेलों में भारत ने सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य सहित कुल 29 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया था।

उन्होंने कहा, “...खेल मोदी सरकार के लिए विशेष ध्यान का क्षेत्र है। मैं कंपनियों से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे प्रयासों को आगे बढ़ाएं, जिससे खेल और सामाजिक समावेश को बढ़ावा मिले।”

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) लिमिटेड के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उनका संगठन पैरा-खेलों को बढ़ावा देने और दिव्यांग एथलीटों के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “हम खेलों की शक्ति और हमारे पैरा-एथलीटों की असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करते हैं। मैं सभी प्रतिभागियों से सच्ची खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने और अनुभव का आनंद लेने का आग्रह करता हूं।”

तीन दिवसीय कार्यक्रम में ओएनजीसी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, गेल और ईआईएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र की विभिन्न तेल और गैस कंपनियों के 350 से अधिक पैरा-एथलीट भाग ले रहे हैं। वे अपने-अपने वर्गों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: शुक्रवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 16:16 IST