अपडेटेड 27 August 2024 at 12:51 IST
पेटीएम मनी ने एन वी श्रीनिवासन को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया
वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को बताया कि उसने एन वी श्रीनिवासन को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी का गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
वन97 कम्युनिकेशंस ने मंगलवार को बताया कि उसने एन वी श्रीनिवासन को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी का गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है।
श्रीनिवासन भारतीय रिजर्व बैंक की एक तकनीकी सलाहकार समिति की अध्यक्षता कर चुके हैं। वह विदेशी मुद्रा विनिमय डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफईडीएआई) की प्रबंधन समिति के सदस्य भी थे।
पेटीएम मनी के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक राकेश सिंह ने कहा, ''श्रीनिवासन की विनियमों की मजबूत समझ और वित्तीय बाजारों में व्यापक अनुभव के साथ, हम आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 August 2024 at 12:51 IST