अपडेटेड 29 April 2024 at 12:05 IST

ओस्टर ग्लोबल ने प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के लिए 440 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की

Oster Global: ओस्टर ग्लोबल ने प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के लिए 440 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Oster Global: निवेश कंपनी ओस्टर ग्लोबल ने 440 करोड़ रुपये के कोष का इस्तेमाल देश में उभरते प्रौद्योगिकी आधारित नवाचारों तथा विभिन्न उभरते क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए करने की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओस्टर इंडिया पिनेकल फंड (ओआईपीएफ) स्थापित उपभोग-संचालित क्षेत्रों और उभरते प्रौद्योगिकी-आधारित नवीन क्षेत्रों दोनों को समर्थन देना चाहता है।

बयान में कहा गया, ओस्टर के 440 करोड़ रुपये के कोष का इस्तेमाल आरंभिक (प्री-सीरीज ए, सीरीज ए), वृद्धि (सीरीज बी, सी) और अंतिम चरण (सीरीज डी के बाद) उद्यम पूंजी तथा निजी इक्विटी में निवेश के लिए किया जाएगा।

ओस्टर ग्लोबल के सह-मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं और सह-संस्थापक रोहित भयाना ने इस कोष का इस्तेमाल रणनीतिक रूप से भारत की उपभोग-संचालित वृद्धि को भुनाने के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हरियाणा : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में हैं सबसे अधिक मतदाता

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 12:05 IST