अपडेटेड 1 April 2025 at 13:22 IST
ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च माह में 23,430 वाहनों का किया पंजीकरण
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल मार्च में 23,430 वाहनों का पंजीकरण किया। कंपनी बयान के अनुसार, दैनिक पंजीकरण की संख्या और लंबित आपूर्ति निपटान में लगातार सुधार हो रहा है।
Ola Electric registered 23,430 vehicles in March | Image:
Ola Electric
ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल मार्च में 23,430 वाहनों का पंजीकरण किया।कंपनी बयान के अनुसार, दैनिक पंजीकरण की संख्या और लंबित आपूर्ति निपटान में लगातार सुधार हो रहा है।
इसमें कहा गया, ‘‘ हमने फरवरी की लंबित आपूर्ति का लगभग निपटान कर दिया है। उम्मीद है कि फरवरी-मार्च में पंजीकृत अन्य वाहनों की आपूर्ति अप्रैल 2025 तक कर दी जाएगी।’’
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने मार्च 2025 में अपने ‘जेन-3’ खंड की आपूर्ति भी शुरू कर दी है। मार्च में उत्पादन बढ़ा दिया था। तेज आपूर्ति और बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए अप्रैल में इसे और बढ़ाना जारी रखेंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 13:22 IST