अपडेटेड 6 December 2024 at 14:38 IST

मारुति सुजुकी जनवरी से वाहनों की कीमत चार प्रतिशत तक बढ़ाएगी

मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की। वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में इस संबंध में बताया है।

Maruti Suzuki will increase the price | Image: Republic

मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की। वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है।

मूल्य वृद्धि चार प्रतिशत तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।इसमें कहा गया, ‘‘ हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है।’’

हुंदै मोटर इंडिया ने भी एक जनवरी से अपने वाहनों में 25,0000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। विभिन्न लग्जरी वाहन विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: RBI ने सीआरआर घटाकर चार प्रतिशत किया, 1.16 लाख करोड़ रुपये होंगे उपलब्ध

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 December 2024 at 14:38 IST