अपडेटेड 2 July 2024 at 15:47 IST
Jio ने फिर दिया यूजर्स को झटका, बंद किए अपने दो पॉपुलर रिचार्ज प्लान; मिलती थीं लंबी वैलिडिटी
Jio के बढ़े हुए रिचार्ज रेट्स 3 जुलाई से लागू होने जा रहे हैं। कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमत में 12.5 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
Jio Recharge Plans: मोबाइल रिचार्ज कराना कल यानी 3 जुलाई से महंगा होने वाला है। क्योंकि जियो के साथ ही एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्लान के दाम बढ़ा दिए। इस बीच जियो ने अपने यूजर्स को एक और झटका दिया है। कंपनी ने अपने पॉपुलर प्लान्स को बंद कर दिया है।
जियो ने अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान 395 रुपए और 1559 रुपए को बंद करने का फैसला लिया है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के डेटा भी मिलता था।
ये पॉपुलर प्लान्स हुए बंद
जहां 395 रुपये का प्लान 84 दिनों तो वहीं 1559 रुपये वाला प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। 395 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता था, तो वहीं 1559 रुपए के प्लान में 24GB डेटा आता था। ये दोनों ही प्लान्स काफी पॉपुलर थे। इन्हें बंद करने से यूजर्स को बड़ा झटका लगेगा।
कल से लागू होंगी नई कीमतें
वहीं जियो के बढ़े हुए रिचार्ज रेट्स 3 जुलाई से लागू होने जा रहे हैं। कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमत में 12.5 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।
सभी प्लान के बढ़े दाम
जियो का 28 दिनों वाला जो प्लान अबतक 155 रुपये में मिलता था, उसकी कीमत अब बढ़कर 189 रुपये कर दी गई है। इसी तरह 209 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 249 रुपये में, 239 वाला प्लान 299 रुपये में, 299 वाला प्लान 349 रुपये में और 399 वाला प्लान 449 रुपये में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने 56 दिन वाले प्लान के दाम भी बढ़ा दिए है। अबतक 56 दिन का जो प्लान 479 में और 533 रुपये में मिलता था, उसके लिए क्रमश: 579 और 629 रुपये खर्च करने होंगे।
जियो के 84 दिन वाले प्लान्स की कीमतें भी बढ़ाई है। कंपनी के 395, 666, 719 और 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपये में उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा बात एनुअल प्लान की करें तो 336 दिन वाला प्लान के लिए यूजर्स को 1559 की जगह 1899 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, 365 दिन वाला 2999 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 3599 रुपये खर्च करने होंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 15:47 IST