अपडेटेड 12 November 2024 at 15:07 IST
देश में मोदी सरकार आने के बाद वेल्थ क्रिएशन में लोगों का विश्वास कैसे बढ़ा? आशीष चौहान ने समझाया
समिट में 'विकसित भारत' पर , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष चौहान ने अपना दृष्टिकोण साझा किया।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' का आगाज हो गया है। इस समिट में 'विकसित भारत' पर , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष चौहान ने अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने यह भी बताया कि देश में मोदी सरकार के आने के बाद वेल्थ क्रिएशन में लोगों का विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि आज, भारत में एनएसई पर 20 करोड़ खातों के साथ लगभग 10.5 करोड़ निवेशक हैं। 10.5 करोड़ पैन नंबर वाले खाते ऐसे हैं जैसे भारत के 20% परिवार एनएसई के माध्यम से सीधे निवेश करते हैं। भारतीय जनता आज किसी अन्य की तुलना में अपने उद्यमियों पर भरोसा करती है। हमे इसका सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 5.4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप, भारत की एक तिहाई संपत्ति अब भरोसे की संपत्ति है।
आशीष चौहान ने पीएम मोदी के नेतृत्व में वेल्थ क्रिएशन में लोगों के बढ़ते विश्वास पर चर्चा की। उन्होंने कहा, देश के गरीबों को मिली मानवीय सहायता के लिए भारतीय नागरिक के तौर पर हमें गर्व होना चाहिए। चौहान ने कहा, 'कोविड के दौरान 80 करोड़ लोगों को वे मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की सीमा में हमें सभी सुविधाएं देने के लिए हम सरकार के आभारी हैं। आज भी यह अविश्वसनीय काम है, जिसे न हमने या दुनिया ने माना ही नहीं।' अशीष चौहान ने कहा कि लगभग 80 करोड़ लोगों को जिस फ्री राशन योजना ने फायदा पहुंचाया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 15:07 IST