अपडेटेड 22 February 2025 at 14:36 IST

Google Pay से पैसों का लेनदेन अब फ्री नहीं! ऐसे ट्रांजेक्शन पर लग रहे चार्ज; करोड़ों यूजर्स को दिया तगड़ा झटका

फीस आपके द्वारा किए गए पेमेंट पर निर्भर करती है। ये फीस लेनदेन राशि के 0.5% से 1% तक हो सकती है और साथ ही इस पर GST भी लागू होगा।

Follow :  
×

Share


Google Pay | Image: Shutterstock

Google Pay charges convenience fees: अगर आप भी पैसों के लेन-देन के लिए गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। गूगल पे ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए कुछ ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस लेना शुरू कर दिया है। यानी जिस गूगल पे पर अबतक ट्रांजेक्शन फ्री में होते थे, उनके लिए अब आपको चार्ज देना पड़ सकता है।

गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसी ऐप्स का इस्तेमाल हर दिन करोड़ों लोग छोटे से बड़े ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं। मोबाइल रिचार्ज कराने से लेकर बिजली बिल भरने समेत तमाम पेमेंट्स इन ऐप्स से छटपट हो जाती है। ज्यादातर ट्रांजेक्शन तो फ्री ही होते हैं, लेकिन अब गूगल पे ने ऐसे ही कुछ लेने-देन पर चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है।

इन ट्रांजेक्शन पर लग रहे एक्स्ट्रा चार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Google Pay ने कुछ ट्रांजेक्शन पर अपने यूजर्स से प्रोसेसिंग फीस लेना शुरू कर दिया है। इनमें गैस और बिजली बिल जैसे भुगतानों के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ट्रांजेक्शन शामिल हैं। पहले से पेटीएम और फोनपे बिल भुगतान, रिचार्ज और दूसरी कुछ सेवाओं के लिए फीस लेते हैं।

वैसे तो गूगल पे ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। गूगल पे से भुगतान करने पर आपको ट्रांजेक्शन फीस देने पड़ सकती। फीस आपके द्वारा किए गए पेमेंट पर निर्भर करती है। ये फीस लेनदेन राशि के 0.5% से 1% तक हो सकती है और साथ ही इस पर GST भी लागू होगा।

UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेमेंट करने पर नहीं देना होगा चार्ज

हालांकि जानकारी ये भी सामने आ रही है कि अगर कोई यूजर्स क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से बिजली, पानी और गैस जैसे बिल का भुगतान कर रहा है, तो एक्स्ट्रा चार्ज लिए जा रहे है। वहीं, UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेमेंट करने पर ऐसी कोई अतिरिक्त फीस नहीं चुकानी पड़ेगी। जिन ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस लग रही है, उनमें भुगतान के समय कुल राशि में ही यह जुड़कर आ रही है।

यह भी पढ़ें: भारत को अपने फायदे के लिए शुल्क में कटौती की जरूरत: नीति आयोग सीईओ

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 February 2025 at 14:36 IST