अपडेटेड 18 May 2024 at 21:16 IST
Gold Price: सोना ने पकड़ ली रफ्तार... तो क्या 2025 तक गोल्ड का भाव चला जाएगा 1.5 लाख के पार?
Gold Price in India: एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर यही रफ्तार रही तो वो दिन दूर नहीं जब 10 ग्राम सोने की कीमत एक से डेढ़ लाख के पार पहुंच जाएगी।
Gold Price in India: बीते कुछ महीनों में सोने और चांदी के दाम बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज ही सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय में जिस तेजी से सोने के दाम बढ़े है, सबका सवाल एक ही है कि यह रफ्तार कहां जाकर थमेगी?
सोने के ताजा दाम की बात करें तो 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 75 हजार के बेहद करीब पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत यानी 13 मई को सोना 72,490 रुपए था, जो आज (18 मई) को 73,383 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। केवल इसी हफ्ते में इसकी कीमत 893 रुपए बढ़ गई।
एक से डेढ़ लाख पार पहुंच जाएगा सोना?
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर यही रफ्तार रही तो वो दिन दूर नहीं जब 10 ग्राम सोने की कीमत एक से डेढ़ लाख के पार पहुंच जाएगी। दरअसल, इस साल धनतेरस तक यानी नवंबर में 10 ग्राम सोने के दाम 72 हजार पार पहुंचने के आसार थे, लेकिन अप्रैल में ही सोने की कीमतों ने इस आंकड़े को पार कर दिया।
ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि 2024 के अंत तक सोना की कीमत 80 हजार से एक लाख तक पहुंच जाएगी। वहीं साल 2025 तक 10 ग्राम सोने के दाम डेढ़ लाख रुपये के आसपास पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है।
चांदी की कीमत में भी भारी उछाल
सोने ही नहीं इस वक्त चांदी की कीमत भी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 86,373 रुपये पर पहुंच गई है, जो इस हफ्ते की शुरुआत में ये 83,265 रुपए पर थीं। ऐसे में चांदी की कीमत भी जल्द एक लाख के पार पहुंचने के आसार है।
यह भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में बढ़त, विशेष कारोबारी सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 21:10 IST