अपडेटेड 23 October 2024 at 17:56 IST

एस्कॉर्ट्स कुबोटा रेलवे उपकरण कारोबार को सोना कॉमस्टार को 1,600 करोड़ रुपये में बेचेगी

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड अपने रेलवे उपकरण कारोबार प्रभाग को सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड को 1,600 करोड़ रुपये में बेचेगी।

Escorts Kubota Limited | Image: Escorts Kubota Limited

कृषि एवं निर्माण उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड अपने रेलवे उपकरण कारोबार प्रभाग को सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड को 1,600 करोड़ रुपये में बेचेगी। एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (ईकेएल) ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने रेलवे उपकरण से संबंधित पूरे कारोबार को स्थानांतरित करने के लिए सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) के साथ एक कारोबार हस्तांतरण समझौता किया है।

इसमें कहा गया, यह लेन-देन समझौते की शर्तों के अधीन 1,600 करोड़ रुपये की एकमुश्त नकद राशि पर किया जा रहा है। बिक्री के पीछे के तर्क पर ईकेएल ने कहा कि उसने कृषि व निर्माण उपकरण क्षेत्रों पर रणनीतिक रूप से ध्यान देने के अनुरूप आरईडी को बेचने का निर्णय लिया है।

ईकेएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निखिल नंदा ने कहा, ‘‘मुख्य कारोबार क्षेत्रों पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करते हुए ईकेएल का लक्ष्य हितधारकों के लिए मूल्य को अधिकतम करना और कृषि एवं निर्माण उपकरण उद्योग में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।’’

इसे भी पढ़ें: Paytm News: एनपीसीआई की मंजूरी के बाद पेटीएम का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 17:56 IST