अपडेटेड 30 August 2025 at 16:29 IST
Donald Trump ने बताया था Dead Economy, पहली तिमाही में ही भारत की GDP ने दिखाया आईना; पीयूष गोयल ने कहा- यही है भारत...
India GDP Growth: चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी ग्रोथ जहां 7.8 फीसदी रही, वहीं चीन की 5.2 फीसदी, इंडोनेशिया की 5.1 फीसदी, अमेरिका की 2.1 फीसदी, जापान की 1.2 फीसदी, ब्रिटेन की 1.2 फीसदी रही।
India GDP Growth: एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर 50 फीसदी के टैरिफ ने भारत के साथ दुनिया को भी चिंतित करने का काम किया। वहीं, दूसरी ओर भारत की जीडीपी ग्रोथ ने दुनिया को हैरान करने का काम किया है। इतना ही नहीं बीते दिनों ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' बताया था, अब भारतीय अर्थव्यवस्था ने इस चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही उनको जवाब दे दिया है और यह बता भी दिया है कि भारत की अर्थव्यवस्था मरी हुई नहीं है।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) ने अनुमान से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। जी हां, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने शुक्रवार को भारत के जीडीपी को लेकर चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का डेटा दुनिया के सामने पेश किया। इसके अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रहा है। यह ग्रोथ देश के केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI), आईएमएफ और विश्व बैंक के अनुमान 6.5 फीसदी को पीछे छोड़ काफी आगे रही है। अप्रैल-जून के दौरान पहली तिमाही में भारत का यह विकास दर अमेरिका और चीन समेत दुनिया की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश से आगे रहा है।
यही भारत की विकास गाथा है - पीयूष गोयल
वहीं, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.8% की उछाल पर अपनी बात कही है। उन्होंने इसे भारत की ग्रोथ कहानी बताया है। उन्होंने कहा कि सभी पूर्वानुमानों को पीछे छोड़ते हुए, भारत की जीडीपी वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 7.8% की वृद्धि दर से बढ़ी। हम सुधारों और लचीलेपन से प्रेरित एक वैश्विक विकास इंजन हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैडल पर कहा है कि यही भारत की विकास गाथा है!
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह ग्रोथ कई सेक्टरों में शानदार रहा। उन्होंने सेक्टोरल ग्रोथ को लेकर कहा कि public administration (लोक प्रशासन) में 9.8 फीसदी, फाइनेंशियल और रियालिटी सेक्टर 9.5 फीसदी, ट्रेड और होटल्स 8.6 फीसदी, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 7.7 फीसदी, कंस्ट्रक्शन 7.6% और कृषि क्षेत्र में 3.7 फीसदी की ग्रोथ रही है। पीयूष गोयल ने कृषि क्षेत्र में 3.7 फीसदी की बढ़त, इस क्षेत्र के लिए बड़ा बताया है।
पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी 47.89 लाख करोड़ रुपए
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में GDP ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रही है। पिछले साल के समान तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रही थी।
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी या स्थिर मूल्यों पर अनुमानित जीडीपी 47.89 लाख करोड़ रुपए है, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यह 44.42 लाख करोड़ रुपए थी। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में वास्तविक जीवीए वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
पहली तिमाही में भारत ने अमेरिका, चीन समेत कई देशों को पछाड़ा
भारत के वित्त मंत्रालय के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत के जीडीपी ने YoY Growth मामले में अमेरिका, चीन को भी पीछे कर दिया है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी ग्रोथ जहां 7.8 फीसदी रही, वहीं चीन की 5.2 फीसदी, इंडोनेशिया की 5.1 फीसदी, अमेरिका की 2.1 फीसदी, जापान की 1.2 फीसदी, ब्रिटेन की 1.2 फीसदी रही।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 30 August 2025 at 16:29 IST