अपडेटेड 30 September 2024 at 10:53 IST
घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट, इतने अंक लुढ़का
Sensex and Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 464.22 अंक गिरकर 85,107.63 अंक पर आ गया।
Sensex and Nifty: विदेशी पूंजी की निकासी तथा एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 464.22 अंक गिरकर 85,107.63 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 133.85 अंक लुढ़कर 26,045.10 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयर फायदे में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथाहांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,209.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में बारिश के कारण भूस्खलन, एक महिला की मौत
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 10:53 IST