अपडेटेड 17 October 2025 at 22:49 IST

दीवाली पर खुलेगा शेयर बाजार, किस दिन है मुहूर्त ट्रेडिंग और इसका टाइम? पैसे लगाने से पहले जान लें सबकुछ

बाजार की मौजूदा स्थिति की बात करें तो, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बाजार में तेजी का दौर जारी है।

Follow :  
×

Share


Nifty gain 110 points, Sensex surge 400 pts in opening as investors cheer Fed's 25 bps rate cut | Image: ANI

शेयर बाजार दिवाली की वजह से दो दिन बंद रहेगा। हालांकि, दिवाली के दिन, यानी 20 अक्टूबर, सोमवार को बाजार खुलेगा। इसके बाद, 21 और 22 अक्टूबर को बाजार में सामान्य कारोबार बंद रहेगा। हालांकि, निवेशकों के लिए एक खास मौका है: 21 अक्टूबर को, दिवाली के दिन और वो है मुहूर्त ट्रेडिंग। इसका एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। यह ट्रेडिंग अमूमन एक घंटे का शुभ सत्र होता है, जिसे शेयर बाजार में समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट के अनुसार, 21 अक्टूबर को दिवाली के कारण और 22 अक्टूबर को गोवर्धन के कारण बाजार बंद रहेगा। मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में इस वर्ष बदलाव किया गया है। मुहूर्त ट्रेडिंग, जो पहले शाम को आयोजित होती थी, इस बार दोपहर में है।

मुहूर्त ट्रेडिंग का शेड्यूल इस प्रकार है:

प्री-ओपन : दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक।

ट्रेडिंग : दोपहर 1:45 बजे से शुरू होकर 2:45 बजे तक चलेगा।

बाजार दोपहर 3:05 बजे तक खुला रहेगा ।

मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य शुभ समय पर कारोबार कर निवेशकों को लाभ और समृद्धि प्रदान करना है। यह सत्र प्रतीकात्मक महत्व रखता है और भारतीय बाजार की वर्षों पुरानी परंपरा का एक अभिन्न हिस्सा है। इस शुभ अवसर पर निवेशक नए शेयर खरीदकर अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करते हैं और आने वाले साल में सौभाग्य की कामना करते हैं।

बाजार का ये है हाल 

बाजार की मौजूदा स्थिति की बात करें तो, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से बाजार में तेजी का दौर जारी है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 25,700 के स्तर को पार कर लिया है। इस तेजी में बैंकिंग और एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर के शेयरों की मजबूत बढ़त का मुख्य योगदान रहा है। निवेशक दिवाली के इस शुभ माहौल में बाजार की इस तेजी को देखते हुए भविष्य के लिए काफी सकारात्मक बने हुए हैं।

शेयर बाजार की ये छुट्टियां निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों के लिए अहम होती हैं, क्योंकि वे इसके आधार पर ही अपनी निवेश रणनीति बनाते हैं और ट्रेडिंग करते हैं। दिवाली की छुट्टियों के दौरान नियमित ट्रेडिंग रुक जाती है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग के समय पर निवेशकों को एक शुभ और नई शुरुआत का अवसर मिलता है।

इस प्रकार, दीपावली के इस पावन पर्व पर भारतीय शेयर बाजार अपने निवेशकों को शुभकामनाएं देता है और मुहूर्त ट्रेडिंग के माध्यम से समृद्धि और सफलता की उम्मीद जगाता है। निवेशकों को इस विशेष ट्रेडिंग सत्र का लाभ उठाना चाहिए ताकि वे आने वाले समय में अपने निवेश को बेहतर बना सकें।

ये भी पढ़ें-

दीवाली पर मौके का फायदा उठाकर पाना चाहते हैं रिजर्वेशन, तो जान लें उस दिन कई काउंटर रहेंगे बंद; इन जगहों पर नहीं हो पाएगा टिकट बुक


 

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 22:49 IST