अपडेटेड 21 January 2026 at 16:54 IST

Zomato के CEO दीपिंदर गोयल का इस्‍तीफा, शेयर होल्‍डर्स की मंजूरी मिलने पर लिया फैसला; अल्बिंदर ढींडसा नए सीईओ नियुक्‍त

जोमैटो (Zomato)के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। इटरनल ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह एलान किया है।

Follow :  
×

Share


Zomato के CEO दीपिंदर गोयल का इस्‍तीफा, शेयर होल्‍डर्स की मंजूरी मिलने पर लिया पद छोड़ने का फैसला | Image: Republic

Deepinder Goyal: जोमैटो (Zomato)के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। इटरनल ने एक बड़े लीडरशिप बदलाव के तहत यह एलान किया है। शेयर होल्डर की मंजूरी मिलने पर दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया है, और अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।

दीपिंदर गोयल ने शेयर धारकों को चिट्ठी लिखकर बताया है कि वह अब ग्रुप CEO की भूमिका से 1 फरवरी 2026 से हटेंगे। हालांकि, वह कंपनी से पूरी तरह अलग नहीं होंगे और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद वाइस चेयरमैन के तौर पर इटरनल से जुड़े रहेंगे।

उनकी जगह अब अलबिंदर ढिंडसा को इटरनल का नया ग्रुप CEO बनाया जाएगा। कंपनी ने साफ किया है कि यह बदलाव एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है ताकि मैनेजमेंट और भविष्य की योजनाओं पर बेहतर फोकस किया जा सके। बता दें कि कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 6 पर्सेंट तक चढ़ गए थे। इसका बंद प्राइस 283.40 रुपये रहा।

दीपिंदर गोयल ने खुद बताई वजह

अपने फैसले की वजह बताते हुए दीपिंदर गोयल ने कहा कि हाल के समय में उनका रुझान कुछ नए और अलग तरह के आइडियाज की तरफ बढ़ा है, जिनमें काफी ज्यादा जोखिम और प्रयोग शामिल हैं। गोयल के मुताबिक, इस तरह के प्रयोग किसी लिस्टेड यानी शेयर बाजार में दर्ज कंपनी के दायरे में रहकर करना सही नहीं होता। उन्होंने कहा कि ये नए आइडियाज इटरनल की मौजूदा रणनीति का हिस्सा नहीं हैं और इन्हें कंपनी के बाहर रहकर आगे बढ़ाना ज्यादा बेहतर रहेगा। इसी वजह से उन्होंने CEO की जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला किया है, ताकि वह नए प्रयोगों पर खुलकर काम कर सकें।

ढिंडसा को मिली कंपनी की कमान

गोयल ने बताया कि अब कंपनी के ऑपरेशनल फैसलों की जिम्मेदारी अलबिंदर ढींढसा संभालेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रुप सीईओ के रूप में वह रोजमर्रा के कामकाज, ऑपरेशनल प्राथमिकताओं और बिजनेस फैसलों की जिम्मेदारी लेंगे।

गोयल ने यह भी कहा कि Blinkit को अधिग्रहण के बाद ब्रेकईवन तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया अलबिंदर ढींढसा ने संभाली थी और वह Eternal का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम हैं। इस बदलाव के तहत, दीपिंदर गोयल के सभी अनवेस्टेड स्टॉक ऑप्शंस वापस कंपनी के ESOP पूल में चले जाएंगे।

2008 में हुई थी Zomato की शुरुआत

दीपिंदर गोयल ने साल 2008 में पंकज चड्ढा के साथ Zomato की शुरुआत की थी। उस समय इसका नाम Foodiebay था, जो रेस्तरां के मेन्यू और रिव्यू देने वाला एक प्लेटफॉर्म था। बाद में यही कंपनी आगे चलकर एक बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी बन गई।

इसे भी पढ़ें- Sambhal Voilence: विदेश में बैठ अपनी बर्बादी देखेगा संभल हिंसा का मास्टरमाइंड शारिक साठा; करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क; जानिए क्राइम कुंडली

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 January 2026 at 16:36 IST