अपडेटेड 1 April 2025 at 10:45 IST

शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 639.13 अंक लुढ़का

Sensex and Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 639.13 अंक की गिरावट के साथ 76,775.79 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स और निफ्टी | Image: Republic

Sensex and Nifty: अमेरिकी शुल्क को लेकर अनिश्चितता के बीच आईटी शेयरों में गिरावट से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 639.13 अंक की गिरावट के साथ 76,775.79 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 180.25 अंक फिसलकर 23,339.10 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और मारुति के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर करीब पांच प्रतिशत चढ़ा। पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और एनटीपीसी के शेयर भी मुनाफे में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो अप्रैल को जवाबी शुल्क की एक श्रृंखला शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दो अप्रैल को उन्होंने अमेरिका का ‘‘मुक्ति दिवस’’ करार दिया है।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.74 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,352.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: 1 अप्रैल को जारी हुईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, जानिए कहां हुआ सस्ता और महंगा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 10:45 IST