अपडेटेड 13 November 2024 at 18:21 IST

Copper: कमजोर हाजिर मांग तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा की कीमत 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 808.70 रुपये प्रति किग्रा रह गई।

Copper: कमजोर हाजिर मांग तांबा वायदा कीमतों में गिरावट | Image: Pixabay

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा की कीमत 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 808.70 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में ताांबा के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 3.50 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 808.70 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 4,837 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर का MMS लीक, दोस्त संग करती दिखीं 'अश्लील' हरकत!

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 13 November 2024 at 18:21 IST