अपडेटेड 12 November 2024 at 14:25 IST
2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा- बीवीआर सुब्रमण्यम
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' में भारत की इकोनॉमी को लेकर बड़ा ऐलान किया।
India Economic Summit 2024: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा ऐलान किया। इससे पहले समिट का आगाज रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिखर सम्मेलन की शुरुआत नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम के मुख्य भाषण से हुई।
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' में भारत की समृद्ध अर्थव्यवस्था के पीछे की प्रेरक शक्तियों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2027 तक भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। वैश्विक मंच पर भारत का स्थान सबसे ऊपर होने वाला है। 21वीं सदी भारत की सदी है। अब हम दुनिया के अग्रणी देश के रूप में राष्ट्रों के समूह में अपना स्थान बनाने जा रहे हैं।
राज्य विकसित होगा तो देश विकसित होगा-सुब्रमण्यम
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य हम तभी हासिल कर पाएंगे जब हम राज्य विकसित होंगे। उन्होंने बताया कि इस विकसित राज्य के लक्ष्य पर नीति आयोग का लगातार काम कर रहा है। शुरुआत में हम 12 प्रदेश को लेकर प्लान बना रहे हैं।
'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' में क्या है खास
बता दें कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क मंगलवार (12 नवंबर, 2024) को अपने नोएडा सेक्टर 158 स्थित मुख्यालय में इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 के चौथे संस्करण की मेजबानी किया। कार्यक्रम 'विकसित भारत: बुल्सआई' थीम पर आधारित है । इसका उद्देश्य भारत की आर्थिक क्षमता और 2047 तक देश की अर्थ व्यवस्था को 50 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के टारगेट को निर्धारित करना है। इस शिखर सम्मेलन में लीडिंग पॉलिसी मेकर, व्यापार जगत के दिग्गज और उद्योग विशेषज्ञ बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास पर फोकस करते हुए विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 14:16 IST