अपडेटेड 31 January 2026 at 23:50 IST

Budget 2026: महंगाई से निजात, इनकम टैक्स में राहत... आम जनता को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से 5 बड़ी उम्मीदें क्या हैं?

Budget 2026: बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिलने की संभावना है। बजट से आम लोगों को कई उम्मीदें है। जानते हैं वो कौन से 5 बड़े ऐलान हैं, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण कर सकती हैं...

Follow :  
×

Share


Budget 2026 | Image: Republic

Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पिटारा खुलने वाला है। रविवार (1 फरवरी) को सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी, जिस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। लोकसभा में उनके बजट भाषण की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। बजट में मध्यम वर्ग, किसान, रेलवे यात्री और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर खास फोकस रहने की संभावना है। आइए उन 5 बड़े ऐलान के बारे में जानते हैं, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बारे के बजट में कर सकती हैं...

टैक्स फ्री हो सकती है 13 लाख तक की कमाई

सीतारमण ने 2025 के बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया था, जिसके बाद 12 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री हो गई थी। स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दिया जाए तो फिलहाल 12.75 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता। इस बार नौकरीपेशा लोगों की सबसे बड़ी मांग स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाने की है। इसे 75 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा करने की मांग उठाई जा रही है, जिससे लोगों को राहत मिले। ऐसा होता है तो 13 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो सकती है।

पीएम किसान सम्मान की किस्त में बढ़ोतरी

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। फिलहाल इस योजना के तहत योग्य किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में बांटी जाती है। अब चर्चा है कि बजट में इस रकम को बढ़ाया जा सकता है।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त 3 साल से इसे बढ़ाने की बात हो रही है। बजट में इसको लेकर भी बड़े ऐलान की संभावना है। अटकलें लगाई जा सकती हैं कि यह राशि 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपये की जा सकती है।

रेलवे सेक्टर में भी बड़े ऐलान की संभावना

रेल यात्रियों के लिए बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। सरकार ट्रेन टिकटों में वेटिंग लिस्ट की समस्या को खत्म की कोशिश में जुटी है। इसके लिए रेलवे ट्रैकों के आधुनिकीकरण और नई ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अनुमान है कि इस बार बजट में 300 से ज्यादा नई अमृत भारत और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की घोषणा की जा सकती है। पिछले बजट में रेलवे विकास के लिए 2.65 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया था। इस साल यह राशि और बढ़ सकती है।

पीएम सूर्य घर योजना को लेकर ऐलान संभव

सरकार 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाने की योजना बना रही है। अगर यह लागू हुआ, तो घरों में सोलर पैनल लगाने पर अतिरिक्त 20,000 रुपये की बचत हो सकती है। फिलहाल, 2 किलोवाट सिस्टम पर प्रति किलोवाट 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है यानी कुल 60,000 रुपये। बजट में इसे 40,000 रुपये प्रति किलोवाट तक बढ़ाने की संभावना है, जिससे कुल सब्सिडी 80,000 रुपये हो जाएगी। इससे आम परिवारों के लिए सोलर सिस्टम लगवाना और आसान होगा।

आयुष्मान भारत का दायरा बढ़ेगा?

स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को और व्यापक बनाने की दिशा में कदम उठा सकती है। योजना में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को शामिल किया जा सकता है। फिलहाल यह सुविधा 70 साल से ऊपर उम्र वालों तक सीमित है। इसके अलावा सालाना 5 लाख रुपये के फ्री इलाज की सीमा भी बढ़ाए जाने की चर्चा है, जिससे कैंसर और हार्ट सर्जरी जैसे महंगे इलाज कवर किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: किस समय बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कब-कहां देखें लाइव?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 23:50 IST