अपडेटेड 31 January 2026 at 21:09 IST
Budget 2026 Live Streaming: किस समय बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कब-कहां देखें लाइव?
Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार (1 फरवरी) को लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी। उनका बजट भाषण कितने बजे शुरू होगा? कब- कहां आप इसे लाइव देख सकते हैं? जानिए...
Budget 2026: हर किसी की नजरें इस वक्त रविवार (1 फरवरी) को पेश होने वाले देश के आम बजट पर टिकी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करने वाली हैं। हर बार की तरह इस बार भी बजट से सभी वर्गों के लोग कुछ न कुछ उम्मीद लगाए बैठें हैं। वित्त मंत्री के पिटारे से किसके लिए, क्या निकलेगा, ये देखना दिलचस्प होने वाला है।
इस बार बजट का दिन काफी खास है। एक फरवरी को रविवार होने के बावजूद बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट 2026 का भाषण देंगी।
रिपब्लिक भारत पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश करेंगी। इसका प्रसारण आप रिपब्लिक भारत की वेबसाइट के साथ-साथ R Bharat के यूट्यूब चैनल और लाइव टीवी पर जाकर आप देख सकते हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क आपको बजट से जुड़ी पल-पल की अपडेट देगा। आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जुड़ सकते हैं।
R. भारत लाइव TV- https://www.republicbharat.com/livetv/
R. भारत यूट्यूब- https://www.youtube.com/RepublicTVBharat
इसके अलावा आप विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उनके भाषण का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। संसद टीवी (Sansad TV), डीडी न्यूज (DD News) और indiabudget.gov.in पर भी इसे लाइव प्रसारित किया जाएगा। संसद टीवी और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के यूट्यूब चैनलों पर भी बजट भाषण देख सकेंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इतिहास के पन्नों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम हैं। उन्होंने कुल 10 बार देश का बजट पेश किया है। साल 1958 से 1963 और इसके बाद 1967 से 1969 के बीच उन्होंने बजट पेश किए। मोरारजी देसाई ने दो बार अंतरिम बजट भी पेश किया। वहीं, सीतारमण के नाम लगातार सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 21:03 IST