अपडेटेड 1 February 2025 at 17:56 IST

Budget Tax Calculation: सीतारमण के ऐलान से 15, 20, 25 लाख कमाने वालों को भी बंपर फायदा, इस कैलकुलेशन से समझिए कितनी होगी बचत

निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 12 लाख रुपये सालाना आय वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। 12 लाख से ऊपर सैलरी वालों को भी राहत दी गई है।

Follow :  
×

Share


Income Tax Calculation | Image: PTI, Freepik

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को देश का आम बजट पेश करते हुए मिडिल क्लास से लेकर किसानों, युवाओं, महिलाओं को कई बड़ी सौगातें दी। इस बार सबसे बड़ा तोहफा मिडिल क्लास को मिला। जिस टैक्स स्लैब में छूट की मांग लंबे समय से उठ रही थी, सरकार ने आखिरकार उसे पूरा किया। वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में बड़ी राहत की घोषणा की।

निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 12 लाख रुपये सालाना आय वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। पहले यह लिमिट सात लाख थी, जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया। वहीं, 12 लाख से ऊपर सैलरी वालों को भी राहत दी गई है।

12.75 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री

आसान शब्दों में कहें तो अब आप महीने में एक लाख रुपये कमा रहे हैं तो इस पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। इस हिसाब से नया टैक्स रिजीम चुनने वालों को 12.75 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा।

13 लाख से ऊपर की कमाई पर कितनी होगी बचत?

बात इससे ऊपर यानी 13 लाख, 15 लाख या 20 लाख कमाने वालों की करें तो उन्हें भी बड़ी राहत मिलेगी। आपकी सालाना कमाई 12.75 लाख रुपए से ज्यादा यानी 13 लाख रुपए तक है, तो आप 12-16 लाख रुपए के टैक्स स्लैब में एंटर कर जाएंगे। ऐसे में आपको 15 फीसदी का टैक्स देना पड़ेगा। हालांकि इसमें भी कमी आएगी। 16 लाख तक सालाना कमाई मौजूदा समय पर जो टैक्स 1.70 लाख रुपए टैक्स लगता था, जो अब 1.20 लाख रुपए हो जाएगा। यानी 50 हजार का फायदा होगा। इसी तरह सालाना 18 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को कर में 70,000 रुपये का फायदा होगा। 25 लाख की आय वाले व्यक्ति को 1.10 लाख रुपये का लाभ होगा।

बजट 2025 के तहत नया टैक्स स्लैब

  • 4 लाख तक- शून्य
  • 4 लाख से 8 लाख तक- 5 प्रतिशत
  • 8 लाख से 12 लाख तक- 10 प्रतिशत
  • 12 लाख से 16 लाख तक- 15 प्रतिशत
  • 16 लाख से 20 लाख तक- 20 प्रतिशत
  • 20 लाख से 24 लाख तक- 25 प्रतिशत
  • 24 लाख रुपये से ऊपर- 30 प्रतिशत

यह भी पढ़ें: TAX में छूट मिलते ही खुशी से झूमा मिडिल क्लास, सोशल मीडिया पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़; देखें VIRAL MEMES

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 17:48 IST