अपडेटेड 27 February 2025 at 23:21 IST
ब्लिंकिट चुनिंदा शहरों में 10 मिनट में एप्पल उत्पादों की आपूर्ति करेगी
क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने भारत के चुनिंदा शहरों में 10 मिनट के भीतर मैकबुक एयर, आईपैड और एयरपॉड्स सहित एप्पल उत्पादों की डिलिवरी शुरू कर दी है।
क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट ने भारत के चुनिंदा शहरों में 10 मिनट के भीतर मैकबुक एयर, आईपैड और एयरपॉड्स सहित एप्पल उत्पादों की डिलिवरी शुरू कर दी है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलबिंदर ढींढसा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अब मैकबुक एयर, आईपैड, एयरपॉड्स, एप्पल वॉच और अन्य एप्पल एक्सेसरीज (साजो-सामान) 10 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘हमने दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, बेंगलुरु और कोलकाता में डिलिवरी शुरू कर दी है।’’ 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में जोमैटो के त्वरित वाणिज्य कारोबार को 103 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शेयरधारकों को लिखे पत्र में, ज़ोमैटो ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि निवेश के कारण ब्लिंकिट के तहत क्विक कॉमर्स कारोबार में घाटा निकट भविष्य में जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें: रुपया दो पैसे टूटकर 87.21 प्रति डॉलर पर
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 27 February 2025 at 23:21 IST