अपडेटेड 13 August 2024 at 20:51 IST
Bank Holidays: अगले 15 दिनों में 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें LIST
15 अगस्त को नेशनल हॉलिडे, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे खास मौकों पर बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं।
Bank Holidays List: स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के चलते एक लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला हैं। इस दौरान बैंकों की भी छुट्टियां रहेंगी। अगले 15 दिनों में बैंक छह दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है, तो वहां जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें।
15 अगस्त को नेशनल हॉलिडे, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे खास मौकों पर बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं। 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच ही तीन दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा 26 अगस्त को भी देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां चेक करें पूरी लिस्ट...
कब-कहां बंद रहेंगे बैंक?
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 16 और 17 अगस्त को बैंक खुले रहेंगे। फिर 18 अगस्त को रविवार है, जिसके चलते बैंक की छुट्टी रहेगी।
19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। राखी के पर्व पर देश के कई राज्यों में बैंक की छुट्टियां होती हैं। त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 19 अगस्त को बैंक नहीं खुलेंगे। 20 अगस्त को केरल में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती की वजह से बैंकों की छुट्टी है।
26 अगस्त कहां-कहां हैं बैंकों की छुट्टी?
इसके बाद 24 अगस्त को दूसरा शनिवार है, तो वहीं 25 अगस्त को रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व पर भी देश के कई हिस्सों में बैंक नहीं खुलेंगे। इसमें गुजरात, तमिलनाडु, चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, तेलंगाना, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर शामिल हैं, जहां बैंकों की छुट्टी रहेगी।
हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइड पर डाल दी जाती है, जिससे लोगों को असुविधा न हों। इस लिस्ट के जरिए वह जान सकते हैं कि उनके यहां बैंकों की छुट्टी कब-कब है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 20:51 IST