अपडेटेड 31 October 2025 at 20:35 IST
November Holidays: बैंक का काम निपटाना है तो ये खबर आपके लिए, नवंबर में 11 दिन रहेंगे बंद, कहां-कहां और कब, देखें List
नवंबर में इन 11 तारीखों को बैंक बंद रहेंगे। RBI कैलेंडर के मुताबिक, इस महीने 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 4 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
Bank Holidays November 2025: नवंबर 2025 में कई दिनों बैंक बंद रहने वाले हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम है तो, कुछ तारीखों का ध्यान रखना जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक, नवंबर में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें पांच रविवार और 2 दूसरे शनिवार है। इसके अलावा 4 दिन और बैंक के कामकाज कई अलग अलग जगहों पर बंद रहेंगे। इसलिए इन तारीख को आप अभी से नोट कर लें।
बैंकों की छुट्टियों के साथ ही, लेकिन आप ऑनलाइन बैंकिंग जैसे UPI, IMPS, NEFT, RTGS और ATM के माध्यम से पैसों का लेनदेन और बाकी काम कर सकते हैं। क्योंकि इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
11 दिन शेयर बाजार रहेगा बंद
शेयर बाजार में भी नवंबर में 11 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर भी ट्रेडिंग बंद रहने वाली है।
नवंबर में बैंक में इस दिन रहेगी छुट्टी
1 नवंबर (Saturday): कन्नड़ राज्योत्सव और इगास-बग्वाल की वजह से कर्नाटक और उत्तराखंड में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
2 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश
5 नवंबर (Wednesday): गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के चलते देशभर के ज्यादातर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
8 नवंबर (Saturday): दूसरा शनिवार और कनकदास जयंती की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
9 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश
16 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश और नोंगक्रेम नृत्य की वजह से मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे।
7 नवंबर (Friday): वंगाला महोत्सव के कारण मेघालय में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
22 नवंबर (Saturday): चौथा शनिवार की वजह से देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश
30 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश
छुट्टियों की लिस्ट रखें ध्यान
नवंबर में बैंकों की छुट्टियों की सूची को ध्यान में रखते हुए, आप अपने बैंकिंग और वित्तीय कामों को सुचारू रूप से कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग और शेयर बाजार की जानकारी आपको इन छुट्टियों का सामना करने में मदद करेगी। इसलिए अपनी बैंकिंग और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए इन छुट्टियों की लिस्ट को ध्यान में रखें।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक नहीं फिर किसका निकला स्वेटर?
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 20:35 IST